नसीराबाद/बाघसूरी। नसीराबाद तहसील के ग्राम बाघसूरी स्थित गढ़ परिसर में कथावाचक मोहन मुरारी शास्त्री श्रीधाम बरसाना के सान्निध्य में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुक्रवार को मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
कथा वाचक शास्त्री के सान्निध्य में गांवाई तालाब स्थित बालाजी मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद 51 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण किए। कथा स्थल से कलश यात्रा ढोल ढमाकों के साथ बालाजी चौक, सदर बाजार मुख्य बाजार, हथाई होते हुए पुनः कथा स्थल पहुंची। रास्ते में महिलाओं ने मांगलिक गीत से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
कथा स्थल पर वैदिक मंत्रोंच्चारण कर मंगल कलशों का विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी कल्याणमल सेन, चंदन सिंह सिसौदिया, वैभव शर्मा, कमल शर्मा, औंकार खारोल आदि मौजूद थे।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन कथा वाचक शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा आत्मा पर छाए विषय विकारों को भी दूर कर उसे निर्मल पावन बनातीं है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से पापों से मुक्ति मिलती है।
कथा वाचक शास्त्री ने भक्ति ज्ञान व वैराग्य के बारे में विस्तार पूर्वक प्रवचन किए। जहां गढ़ परिसर में बना पांडाल जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, गोविन्द राम आदि मौजूद थे।