पुष्कर। स्वर्गीय केसरदेवी की स्मृति में धर्मावत परिवार की ओर से 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान को लेकर केसर विला आईंडीएसएमटी कालोनी में शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें कथा आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
समिति के स्वागताध्यक्ष राजीवलोचन सैफाली शर्मा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही है। कथा को लेकर समिति के सभी सदस्य उत्साह के साथ जुटे हैं। समिति के सदस्यों ने खण्डेलवाल धर्मशाला का भी जायज़ा लिया।
समिति के महासचिव मधुसूदन कृष्णा शर्मा ने बताया कि भागवत पोथी का पूजन मुख्य गऊ घाट पर होगा। इसके बाद महिलाएं कलश यात्रा के रूप में मुख्य बाज़ार, बद्रीघाट, बराह घाट, पुराना मंदिर होते हुए बैण्ड बाजों के साथ कथास्थल पहुंचेंगी। समिति के संरक्षक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष जनार्दन शर्मा शोभायात्रा की अगवानी करेंगे।
शर्मा ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच तक रहेगा। व्यासपीठ से कथावाचक परम पूज्य पंडित गौरव व्यास द्वारा संगीतमय कथा की जाएगी। समिति के सदस्यों ने सभी से आग्रह किया है कि भक्तगण कथा श्रवण करने अधिकाधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ प्राप्त करें।