Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
युवा पीढ़ी भगवत गीता से प्रेरणा ले : धर्मेंद्र राठौड़ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer युवा पीढ़ी भगवत गीता से प्रेरणा ले : धर्मेंद्र राठौड़

युवा पीढ़ी भगवत गीता से प्रेरणा ले : धर्मेंद्र राठौड़

0
युवा पीढ़ी भगवत गीता से प्रेरणा ले : धर्मेंद्र राठौड़

अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि युवा पीढ़ी भगवत गीता से प्रेरणा लें। भगवत गीता हमें विचार करने के लिए प्रेरणा देती है हमें कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

निगम अध्यक्ष राठौड़ हरीभाऊ उपाध्याय मुख्य ब्लॉक 1 में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह संगीत में ज्ञान यज्ञ में उपस्थित धार्मिक श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भागवत गीता उन विचारों का संयुक्त रूप है जो आपको विषाद से लेकर विजय तक ले जाता है। महात्मा गांधी हो या फिर लोकमान्यतिलक हर कोई गीता से प्रभावित रहा है!

निगम राठौड़ ने कहा कि गीता आपको ताकत देती है ताकि आप किसी भी मुश्किल को पार कर जाए करोना काल में भी गीता की प्रेरणा ने लोगों को इस महामारी से लड़ने की शक्ति दी।

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने दुख व्यक्त किया कि आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति को अपनाकर नैतिक पतन की ओर अग्रसित हो रही है। भागवत गीता अनुसरण से देश प्रदेश समाज एवं परिवार प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।

श्रीमद् भागवत सप्ताह संगीतमय ज्ञान यज्ञ में 26 फरवरी से 4 मार्च तक आदि वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध कथावाचक पवन महाराज भागवत गीता का वाचन कर रहे हैं। आज कृष्ण लीला एवं नंद की होली का मंचन किया गया।

इस अवसर पर पार्षद हेमंत जोधा, मुकेश वर्मा, गुमान सिंह, नौरत गुर्जर, बीपी भट्ट, प्रेम प्रकाश पारीक, बीजी मिश्रा, मनमोहन पाराशर, गणपत पाराशर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।