मुंबई । निजी जीवन बीमाकर्ता, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को आईअवार्ड्स 2018 में ‘‘इंडिया’ज मोस्ट इंस्पिरेशनल ब्रांड अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है।
आईअवार्ड्स 2018, मल्टी-प्लेटफाॅर्म ब्रांड क्रेडिबिलिटी प्रोजेक्ट है, जिसमें भारत के सबसे प्रेरणादायी ब्रांड्स एवं लीडर्स शामिल होते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक, श्री मनोज जैन को भी आईब्रांड्स 2018 – इंडिया’ज मोस्ट इंस्पिरेशनल लीडर 2018 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। लंदन में आयोजित ‘‘ग्लोबल इंडियन एक्सेलेंस सम्मिट 2018’’ के 3रे वार्षिक संस्करण में कंपनी और इसके प्रबंधन को इन प्रतिष्ठित अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक, मनोज जैन ने कहा, ‘‘श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में, हम इस अवार्ड को पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह अवार्ड अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा एवं खोजपरक समाधान उपलब्ध कराने के हमारे सतत प्रयास का एक अन्य सबूत है। हमारा उद्देश्य अपने प्रत्येक ग्राहक को जीवन बीमा सेवाएं व समाधान उपलब्ध कराने में गोल्ड स्टैंडर्ड बनाये रखते हुए ‘आम आदमी’ को निरंतर सेवा प्रदान करना है।’’
आईअवार्ड्स 2018 वैश्विक रूप से सबसे बड़ा मल्टी-प्लेटफाॅर्म ब्रांड क्रेडिबिलिटी प्रोजेक्ट है, जिसमें भारत के सर्वाधिक प्रेरणादायक ब्रांड्स एवं लीडर्स शामिल होते हैं। आईअवार्ड्स उन भारतीय ब्रांड्स और लीडर्स की सफलता की कहानियों को सेलिब्रेट करने का एक वैश्विक मंच है, जिन्होंने सतत नवाचार एवं गुणवत्ता के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।
आईअवार्ड्स 2018 – इंडिया’ज इंस्पिरेशनल ब्रांड्स ऐंड लीडर्स को ‘‘आईब्रांड्स 2018 – इंडिया’ज इंस्पिरेशनल ब्रांड्स’’; ‘‘इंस्पायर 2018 – इंडिया’ज इंस्पिरेशनल लीडर्स’’ और ‘‘आईएम्पाॅवर 2018 – इंडिया’ज इंस्पिरेशनल वुमेन लीडर्स’’ के तहत लंदन में ग्लोबल इंडियन एक्सेलेंस सम्मिट के दौरान लाॅन्च किया गया।
श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस के विषय में
श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस कंपनी (एसएलआईसी), वित्तीय सेवाओं में प्रमुखता से मौजूदगी वाले भारत के सर्वाधिक सम्मानित समूहों में से एक, श्रीराम समूह की बीमा शाखा है। यह समूह निम्न आय वाले परिवारों एवं छोटे व्यवसायों के वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देता रहा है। श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस ने वर्ष 2006 में परिचालन शुरू किया। एसएलआईसी, सैनलैम और श्रीराम समूह का एक संयुक्त उद्यम है। श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस का उद्देश्य ऐसे जीवन बीमा प्लान एवं समाधान उपलब्ध कराना है, जो व्यापक तरह की आवश्यकताएं पूरी कर सके। पूरे भारत में 604 कार्यालयों का इसका नेटवर्क है।