Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अब शुभमन गिल के बल्ले पर होगा CEAT का लोगो
होम Sports Cricket अब शुभमन गिल के बल्ले पर होगा CEAT का लोगो

अब शुभमन गिल के बल्ले पर होगा CEAT का लोगो

0
अब शुभमन गिल के बल्ले पर होगा CEAT का लोगो
Shubhaman Gill will be use CEAT logo on the bat
Shubhaman Gill will be use CEAT logo on the bat
Shubhaman Gill will be use CEAT logo on the bat

नई दिल्ली भारत की अंडर 19 टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने बल्ले के विज्ञापन के लिए  के साथ करार किया है। इस करार से सिएट की टीम में एक और महत्वपूर्ण सदस्य जुड़ जाएगा, जिसमें पहले से ही रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, ईशान किशन और महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर शामिल हैं।

शुभमन को अब इस खेल के हर फॉर्मेट में सिएट के लोगो वाले बल्ले के साथ खेलते हुए देखा जाएगा। अंडर-19 टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने हाल ही में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और ‘आईसीसी वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का अवार्ड भी हासिल किया।

गिल का जन्म फाज़िल्का (पंजाब) में हुआ है और अपनी क्रिकेट प्रतिभा को निखारने के लिए वह अपने गृहनगर से मोहाली आए। वर्ष 2014 के बाद से उल्लेखनीय प्रदर्शन के कारण उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें वर्ष 2013-14 तथा 2014-15 में दो बार लगातार सर्वश्रेष्ठ जूनियर क्रिकेटर का बीसीसीआई अवार्ड और अंडर-19 सीरीज़ में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ की ट्रॉफी मिली है।

शुभमन ने इस करार पर कहा,“सिएट क्रिकेट परिवार का हिस्सा बनकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है, जिससे रोहित सर और अजिंक्या सर जैसे भारतीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन नाम जुड़े हुए हैं। मैं सिएट के साथ एक लंबी पारी खेलना चाहता हूं।”