अजमेर। राजस्थान में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रदेशव्यापी सरकारी अभियान के तहत आज अजमेर में भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज हुआ।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा गठित दल ने शहर के मदारगेट क्षेत्र में मावे वाली गली की दुकानों में छापेमार कार्रवाई करते हुए मावे के सैंपल लिए। इससे क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
अभियान के तहत प्रशासन ने त्योहारी सीजन को देखते हुए आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटी मावे के व्यापारियों की दुकान पर धावा बोलकर नमूने जुटाए।
जांच दल प्रभारी अजमेर के उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने बताया कि जांच दल में खाद्य व सुरक्षा, चिकित्सा, प्रवर्तन, डेयरी से जुड़े विभाग के दल ने नकली व मिलावट युक्त नमूने लिए जिन्हें लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। दल ने व्यापारियों से कोरोना काल को देखते हुए आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए मिलावटी वस्तुओं को न बेचने की समझाइश भी की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर दीपावली 14 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान को लेकर अजमेर जिला प्रशासन पूरे जिले में सतर्कता के साथ अभियान का आगाज किया है।