Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Siddharth Srivastav Pilli become a Data Scientist at the age of just 12 - Sabguru News
होम Azab Gazab मात्र 12 की उम्र में यह लड़का बना Data Scientist

मात्र 12 की उम्र में यह लड़का बना Data Scientist

0
मात्र 12 की उम्र में यह लड़का बना Data Scientist
Siddharth Srivastav Pilli become a Data Scientist at the age of just 12
This boy became a Data Scientist at the age of just 12
This boy became a Data Scientist at the age of just 12

हैदराबाद। कुछ बच्चे छोटी उम्र में इतना बड़ा कमाल कर देते है कि जिसके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। अब एक मात्र 12 साल का बच्चा Data Scientist बना है। जी हाँ, 12 साल के एक बच्चे को हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने यहां डाटा साइंटिस्ट (Data Scientist) की नौकरी पर रखा है। जिसके बाद यह बच्चा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

बता दें, इस बच्चे का नाम सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्लई है और वह सातवीं कक्षा में पढ़ता है। लेकिन सिद्धार्थ दिमाग कंप्यूटर में काफी तेज चलता है। अपने बारे में बताते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘मैं 12 साल का हूं और मोंटेजी स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी (Montaigne Smart Business Solutions) में डाटा साइंटिस्ट का काम कर रहा हूं। इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे रोल मॉडल तन्मय बख्शी हैं, जिन्होंने गूगल में छोटी उम्र में काम करना शुरू किया था। इसके बाद मैंने तय कर लिया कि वो कुछ न कुछ करेंगे।’’

वहीं सिद्धार्थ ने आगे कहा, ‘‘मैं अपने पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे कोडिंग करना सिखाया। उन्होंने ने ही मुझे नौकरी दिलाने में मेरी इतनी मदद की है। मैं आज जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से ही हूं।’’