बेंगलुरू | पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल को आईपीएल के 11वें सत्र में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम भारत की सीमित ओवरों की टीम में चयन के रूप में मिला है जबकि अंबाटी रायुडू ने दो साल के अंतराल के बाद भारत की वनडे टीम में वापसी की है।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने मंगलवार को अपनी बैठक के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ तथा आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिये भारतीय टीमों की घोषणा की। पंजाब के 27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्थ को इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिये भारतीय टीम में रखा गया है। सिद्धार्थ ने लिस्ट ए मैचों में 112 और ट्वंटी 20 मैचों में 83 विकेट लिये हैं।
उन्होंने आईपीएल-11 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुये अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की शानदार जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सिद्धार्थ अब तक 10 मैचों 13 विकेट ले चुके हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। सिद्धार्थ ने आईपीएल मैचों में शुरूआती और डैथ ओवरों में अपनी सटीक गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है।