Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Signa TTK Health Insurance changed name to Manipalsigna Health Insurance - सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम बदल कर मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस किया - Sabguru News
होम Business सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम बदल कर मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस किया

सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम बदल कर मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस किया

0
सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस ने नाम बदल कर मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस किया
Signa TTK Health Insurance changed name to Manipalsigna Health Insurance
Signa TTK Health Insurance changed name to Manipalsigna Health Insurance
Signa TTK Health Insurance changed name to Manipalsigna Health Insurance

मुंबई । अमेरिका आधारित वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं की अग्रणी कंपनी सिग्ना काॅर्पोरेशन (एनवाईएसईः सीआई) और भारतीय सहयोगी टीटीके ग्रुप और मणिपाल ग्रुप के बीच एक संयुक्त उद्यम की ओर से आज घोषणा की गई कि सभी आवश्यक विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद कंपनी का नाम बदलकर मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कर दिया जाएगा।

नए ढांचे के तहत, सिग्ना कॉर्पोरेशन अपनी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी जारी रखेगा, जबकि इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) से सभी आवश्यक विनियामक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद मणिपाल ग्रुप इस संयुक्त उद्यम में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 51 फीसदी कर देगा जबकि टीटीके ग्रुप ने इस जाॅइंट वेचर से बाहर जाने की योजना बना रहा है। नाम परिवर्तन के साथ, कंपनी ने एक नई कॉर्पोरेट पहचान को अपनाया है, जिसमें एक नया लोगो और वेबसाइट शामिल है, जिसे मणिपालसिग्ना डाॅट काॅम पर देखा जा सकता है। परिवर्तन तुरंत प्रभावी हैं और भविष्य की सभी व्यावसायिक गतिविधि नई कंपनी के नाम के तहत होंगी।

सिग्ना इंटरनेशनल मार्केट्स के प्रेसीडेंट जेसन सैडलर ने कहा, ‘भारत के बीमा क्षेत्र में जबरदस्त विकास क्षमता है – यह तेजी से विकसित हो रहा है और सिग्ना के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। पिछले पांच वर्षों में, हमने इस बढ़ते बाजार में बहुत प्रगति की है और हम भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए टीटीके ग्रुप से मिले समर्थन की बहुत सराहना करते हैं।

हमें पूरा भरोसा है कि अब मणिपाल ग्रुप के साथ हमारा नया संयुक्त उद्यम हमें अपने मौजूदा संबंधों को और विस्तारित करने, नए बाजारों की तलाश करने और अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, ग्राहकों और भागीदारों की बेहतर सेवा करने के लिए नए समाधान और क्षमताएं अर्जित करने का मौका देगा।’

मणिपाल एजुकेशन और मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रंजन पई ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि मणिपाल ग्रुप की मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल नेटवर्क से जुड़ी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में विशेषज्ञता और सिग्ना की स्वास्थ्य और कल्याण में वैश्विक विशेषज्ञता के साथ, मणिपाल सिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी देशभर के लोगों के लिए सही मायने में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में काम करेगी।

दोनों कंपनियांें की अपनी स्वास्थ्य सेवा संस्कृति है और दोनों ही मजबूती के साथ आगे बढ़ने में यकीन करती हैं। हम भारत के लाखों लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए आसान और आजीवन पहुंच प्रदान कर सकते हैं और अपने भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत राह तैयार कर सकते हैं।’

मणिपाल ग्रुप ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विविधता के साथ अपने व्यवसाय मॉडल को स्थापित किया है। इसमें वैश्विक स्तर के अस्पतालों का निर्माण, निवारक स्वास्थ्य देखभाल प्रक्रियाओं को बढ़ावा देना और शिक्षा संस्थानों के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संकायों का पोषण करना शामिल है।

200 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, सिग्ना कार्पोरेशन 30 देशों और क्षेत्रों में कार्य करती है और कंपनी के दुनिया भर में 160 मिलियन से अधिक ग्राहक संबंध हैं। कंपनी ने अपने नए नाम को अपनी साझेदारी के ब्रांड मूल्य के प्रतिबिंब के रूप में अपनाया है और भारतीय बाजार में स्वास्थ्य सेवा वितरण और स्वास्थ्य सेवा वित्तपोषण के बीच की खाई को पाटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है।

मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ प्रसून सिकदार ने कहा, ‘हमारी कंपनी का नाम बदल रहा है, लेकिन संगठन के सभी मुख्य तत्व समान रहेंगे। हम अपने स्वास्थ्य, कल्याण और लोगों की मन की शांति देने वाले अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं। मणिपाल ग्रुप के साथ यह नया संयुक्त उद्यम हमें एक विविध बाजार में एक बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने में मदद करता है और भारत के लाखों लोगों तक स्वास्थ्य सेवा के विस्तार में सक्षम बनाता है।

रीब्रांडिंग और नाम परिवर्तन से कंपनी के मौजूदा बिजनेस मॉडल, एजेंट्स, बैंकाश्युरेंस पार्टनरशिप या ग्राहकों की मौजूदा बीमा पॉलिसियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी का प्रबंधन और कर्मचारी एक समान रहेंगे।’

मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बारे में
मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड), भारतीय सहयोगी टीटीके ग्रुप, मणिपाल ग्रुप, भारत में हेल्थकेयर डिलीवरी और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी और 200 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली कंपनी सिग्ना के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

मणिपाल का मुख्यालय बाहरी मुंबई में और इसके 28 महानगर और कस्बों को कवर करने वाले कार्यालय हैं। कंपनी ने 20,000 से अधिक एजेंटों, 250 से अधिक प्रमुख ब्रोकर और 7000 से अधिक पाॅइंट आॅफ सेल के एक मजबूत बहु-वितरण नेटवर्क तैयार किया है। मणिपाल सिग्ना ने स्वास्थ्य बीमा समाधानों के वितरण के लिए 17 अग्रणी बैंकों, एनबीएफसी और एमएफआई के साथ टाई-अप किया है और मणिपाल सिग्ना के सिग्ना टीटीके ग्राहक भारत के शहरों और टियर प्रथम व टियर द्वितीय कस्बो में 6500 से अधिक विश्वसनीय अस्पतालों में सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।