बीजिंग । चीन और पाकिस्तान के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए 15 सहमति पत्रों (एमओयू) पर बीजिंग में हस्ताक्षर किए हैं।
डॉन ने रेडियो पाकिस्तान के हवाले से अाज इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग भी सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर के वक्त यहां ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में मौजूद थे।
दोनों देशों ने वानिकी, पृथ्वी विज्ञान, कृषि के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति जताई है। चीन ने पाकिस्तान में गरीबी कम करने में मदद करने के साथ-साथ श्रमिकों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जतायी। चीनी एकेडमी ऑफ साइंस ने पाकिस्तान उच्च शिक्षा आयोग और पाकिस्तान मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।