वाशिंगटन । अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अौर उत्तर काेरियाई प्रमुख किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में हुई शिखर बैठक में परमाणु हथियारों को नष्ट करने की जो प्रतिबद्धता उत्तर कोरियाई नेता की तरफ से व्यक्त की गयी थी उस दिशा में अभी तक अभी तक उठाए गए ऐसे किसी कदम की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
समाचार पत्र “ द गार्डियन’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट में उनके हवाले से बताया गया है कि उन्हें निकट भविष्य में एेसी कोई उम्मीद भी नजर नहीं आती है कि उत्तर कोरिया इस दिशा में कोई पहल करेगा। अमेरिका रक्षा मुख्यालय पेंटागन में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री मैटिस से जब पत्रकारों ने यह पूछा कि क्या वह उत्तर कोरिया की ओर से अपने परमाणु हथियारों को नष्ट करने के कोई उदाहरण दे सकते हैं तो उन्होंने कहा,“ मुझे ऐसे किसी कदम की कोई जानकारी नहीं है।”