सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी और आसपास गांवों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब दो बजे तेज हवा के साथ बरसात हुई जिससे फतेहपुर के बाजार में पानी भर गया। इसी तरह आस पास के क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा एवं अंधड़ से शेखावाटी क्षेत्र में ढाई सौ से अधिक बिजली के खंभे तथा करीब छह दर्जन पेड़ गिर गये।
इस दौरान खंभे गिर जाने से बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी हुई। हालांकि बारिश से तेज गर्मी में कमी आई।