Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कुचामन में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Nagaur कुचामन में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत

कुचामन में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत

0
कुचामन में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक की मौत

सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के एक युवक की लॉकडाउन के दौरान कुचामन में पुलिस की पिटाई से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।

सूत्रों ने बताया कि सीकर के रानोली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरा निवासी रामसिंह शेखावत कुचामन की एक डिफेंस एकेडमी में पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान वह गांव त्रिलोकपुरा दवाईयां लेने के लिए आया था।

दवाई लेकर वह वापस मोटरसाइकिल से कुचामन जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रामसिंह के साथ अलग-अलग जगह पर दो बार पुलिसकर्मियों ने पिटाई की।

परिजनों ने बताया कि उसे पहले तो पांचवां में और फिर कुचामन में पुलिसकर्मियों ने बेहरमी से मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने कुचामन पहुंच कर फोन पर परिजनों को बताया।

फोन आने के बाद परिजन रविवार देर रात रामसिंह को घायलावस्था में एंबुलेंस से त्रिलोकपुरा घर ले आए। सुबह वे उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुआ तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने रानोली थाने में पुलिस पिटाई का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज करके सीकर के कल्याण अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।