मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपये में आई गिरावट से वायदा बाजार में सोने में तेजी रही जबकि चांदी का भाव गिर गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.30 डॉलर फिसलकर 1776.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 3.40 डॉलर लुढ़ककर 1776.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.02 डॉलर गिरकर 25.93 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 170 रुपये मजबूत होकर 47, 523 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 218 रुपये चढ़कर 47, 240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
इस दौरान चांदी 75 की मामूली गिरावट लेकर 68, 609 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 58 रुपये फिसलकर 68, 621 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।