Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
silver jumps rs 2050 cross 48850rs gold rises by rs 300 - Sabguru News
होम Business चाँदी 2,050 रुपये उछलकर 48,850 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर, सोना भी 300 रुपये चमका

चाँदी 2,050 रुपये उछलकर 48,850 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर, सोना भी 300 रुपये चमका

0
चाँदी 2,050 रुपये उछलकर 48,850 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर, सोना भी 300 रुपये चमका
Silver jumped by Rs 2,050 to a record level of Rs 48,850, gold also shone by Rs 300
Silver jumped by Rs 2,050 to a record level of Rs 48,850, gold also shone by Rs 300
Silver jumped by Rs 2,050 to a record level of Rs 48,850, gold also shone by Rs 300

नयी दिल्ली | विदेशों में सफेद धातु में रही बड़ी तेजी और स्थानीय स्तर पर सिक्का निर्माताओं द्वारा माँग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चाँदी हाजिर 2,050 रुपये की छलाँग लगाकर 48,850 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गयी।

यह 01 जुलाई 2016 के बाद चाँदी में सबसे बड़ी तेजी है। चाँदी 01 जुलाई 2016 को 2,220 रुपये मजबूत हुई थी। चाँदी वायदा भी 1,290 रुपये की बढ़त में 46,415 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी दो-दो हजार रुपये चमककर क्रमश: 98 हजार और 99 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुँच गये।

सोना भी 300 रुपये चढ़कर 39,970 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका जो रिकॉर्ड स्तर से महज 25 रुपये कम है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चाँदी में साढ़े चार फीसदी की तेजी रही और एक समय यह 18.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी थी। आज चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर चमककर 18.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

विदेशों में सोना हाजिर मंगलवार को एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा और बीच कारोबार में 1,554.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो छह साल का उच्चतम स्तर है। आज यह 0.65 डॉलर की गिरावट में 1,541.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.60 डॉलर की गिरावट में 1,549.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 300 रुपये चमककर 39,970 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 300 रुपये चढ़कर 29,800 रुपये के भाव बिकी।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. : 39,970 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….: 39,800 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..: 48,850 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम….: 46,415 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा…: 98,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा.: 99,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………….: 29,800 रुपये