मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में सुधार के बीच घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार को सोने की चमक घट गई जबकि चाँदी में मामूली मजबूती देखी गई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 99 रुपये यानी 0.20 प्रतिशत की नरमी के साथ 50,050 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 115 रुपये फिसलकर 49,794 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
चाँदी 17 रुपये यानी 0.0.3 प्रतिशत चढ़कर 67,593 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चाँदी मिनी भी इतनी ही मजबूती के साथ 67,564 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 2.35 डॉलर चमककर 1,875.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर चढ़कर 1,879.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.24 डॉलर की बढ़त के साथ 25.80 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।