Bollywood | सिंघम के बाद अब सिंबा ने अपना बॉलीवुड पर सिक्का जमा लिया है रणवीर सिंह ने सिंबा में जबरदस्त अभिनय किया है जो कि लोगों को बहुत ही पसंद आया है रणवीर सिंह पहली बार पुलिस के किरदार में इस पिक्चर में नजर आए और इनकी शुरुआत भले ही एक करप्ट ऑफीसर के रूप में हुई लेकिन फिल्म के अंत में चलते चलते रणवीर सिंह एक सच्चे पुलिस अफसर बन जाते हैं। जोकि इंसाफ के लिए हर हद को पार करने को तैयार रहते हैं।
सिंबा में सिंघम की एंट्री
मजा तो तब आता है जब सिंबा को यानी रणवीर सिंह को गुंडे पकड़ लेते हैं और लगभग उनकी जान जाने की वाली होती है लेकिन तभी वहां पर सिंघम यानी अजय देवगन की एंट्री होती है और इन दोनों की जोड़ी मिलकर गुंडों को खूब मजे चखाते है।
अजय देवगन के एंट्री से यह पता चलता है किस का अगला पार्ट भी बनेगा जिसमें कि रणवीर सिंह और सिंघम यानी अजय देवगन दोनों एक साथ फिर से नजर आएंगे और इस बार कहानी कुछ बड़ी होगी जो कि लोगों को बहुत पसंद आएगी।
सिंबा में अक्षय कुमार का रोल
अब हम आपको इस फिल्म का एक ऐसा बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आप की पिक्चर को लेकर रोचकता और बढ़ जाएगी हो सकता है कि सिंघम में या रोहित शेट्टी द्वारा बनाने जाने वाले आगे के इस नए पार्ट में अक्षय कुमार की नजर आए क्योंकि इस बार बॉलीवुड की फिल्म यानी सिंबा को हॉलीवुड का तड़का दिया है जैसे की हॉलीवुड में किसी एक पिक्चर का कनेक्शन किसी दूसरी पिक्चर से भी हो जाता है और कहीं ना कहीं दो या तीन कहानियां कर एक हो जाते हैं उसी तरह से इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा रणवीर सिंह और अजय देवगन यानी सिंघम और अक्षय कुमार का तड़का आपको आने वाले इसके किसी पार्ट में मिल सकता है या यह भी हो सकता है कि अगले किसी फिल्म में जो कि द्वारा बनाई जा रही हो उसमें आपको अक्षय कुमार देखने को मिल सकते हैं।
simba movie sara ali khan
सिंबा को रेटिंग
अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो कहानी बड़ी अच्छी है जिसमें आपको कॉमेडी एक्शन ड्रामा सब कुछ मिलेगा।
और यदि बात करें हम पिक्चर के गानों की तो आपको बता दें इस फिल्म के गाने दो फिल्म के रिलीज होने के पहले ही हिट हो चुके हैं।
तो इस अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने नाम और पैसा दोनों ही कमाया है अगर अभी तक आपने यह फिल्म नहीं देखी है तो आप जल्द ही अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस फिल्म का आनंद उठाएं।
सिंबा फ़िल्म के डायलॉग्स
- Tell me something which i don’t know.
- aala re aala simbha aala.
- tu ek din jarur bada dhamaka karega.