इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में कई बाते है जो चर्चा का विषय रही रही है। कभी अम्पायर्स ने गलत निर्णय लिए तो कभी खिलाडियों ने ऐसे काम किये जो की सभी लोगो को हैरान कर देने वाले थे। ऐसा ही एक आश्चर्यजनक काम धोनी ने भी किया, जिसकी वजह से लोगों ने उनके ऊपर सवाल उठाये। एक मैच में धोनी के द्वारा मैदान के अंदर जाकर अंपायर से बात करने के कारणं धोनी आलोचना के शिकार हुए। इस मामले को लेकर जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने भी अपने विचार प्रकट किये है।
अंपायर साइमन ने कहा कि धोनी ने जो किया वो सरप्राइज रहा। धोनी ऐसे क्रिकेट के तौर पर जाने जाते हैं जो क्रिकेट को मैदान पर साफ सुथरे तरीके से खेलते हैं। ऐसे में धोनी के द्वारा ऐसा करना मेरे नजर में बिल्कुल ही गलत रहा। मुझे पता है कि इस गेम में पैसे बहुत लगे होते हैं और हर किसी पर दबाव बना रहता है लेकिन इस तरह से मर्यादा को तोड़कर मैदान पर घूसजाना नियम के खिलाफ है।
जाने माने अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि मेरा मानना है कि जब धोनी मैदान पर आए तो अंपायर को उनसे बात नहीं करनी चाहिए थी और उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहना चाहिए था। यह अहम है कि ऐसे सिचुएशन पर अंपायर को खिलाड़ी के साथ उलझना नहीं चाहिए।
साथ ही अंपायर साइमन टॉफेल ने कहा कि अंपायर ने जो फैसला लिया उसपर किसी दबाव के बिना कायम रहना चाहिए। साइमन टॉफेल ने कहा कि ऐसा फैसले में बॉलिंग एंड पर खड़े अंपायर को अपने फैसले पर अडिग रहना चाहिए और अपने ओरिजिनिल फैसले को ही अहमियत देनी चाहिए।