Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Simona Halep retires from China Open tournaments - सिमोना हालेप रिटायर्ड होकर चाइना ओपन टूर्नामेंट से हटीं - Sabguru News
होम Sports सिमोना हालेप रिटायर्ड होकर चाइना ओपन टूर्नामेंट से हटीं

सिमोना हालेप रिटायर्ड होकर चाइना ओपन टूर्नामेंट से हटीं

0
सिमोना हालेप रिटायर्ड होकर चाइना ओपन टूर्नामेंट से हटीं
Simona Halep retires from China Open tournaments
 Simona Halep retires from China Open tournaments
Simona Halep retires from China Open tournaments

बीजिंग । बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से पहले ही अपना रोमांच खो चुके चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट को विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप के पहले राउंड में रिटायर्ड होकर बाहर हो जाने से और भी बड़ा झटका लगा है।

ग्रैंड स्लेम क्वीन अमेरिका की सेरेना विलियम्स पहले ही टूर्नामेंट से हट गयी थीं जबकि पुरूष एकल में भी एंडी मरे, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे बड़े चेहरे अनुपस्थित हैं।

रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने महिला एकल के पहले दौर के मैच में 31 मिनट तक संघर्ष किया और ट्यूनीशिया की क्वालिफायर ओंस जाबेर के खिलाफ पहला सेट 6-1 से आसानी से जीत लिया, लेकिन पीठ में दर्द की समस्या के कारण वह फिर मैच जारी नहीं रख सकीं और मैच छोड़ने का फैसला कर लिया।

27 साल की हालेप को एक सप्ताह पहले वुहान में पीठ में चोट लग गयी थी। टूर्नामेंट के आयोजकों के लिये यह एक और बड़ा झटका है क्योंकि सेरेना जैसी बड़ी खिलाड़ी पहले ही महिला ड्रॉ का हिस्सा नहीं हैं। हालेप ने रिटायर्ड हर्ट होने पर दुख जताते हुये कहा,“ मुझे दर्द हो रहा था और मैं कोर्ट पर भाग नहीं पा रही थी। मैं अब एमआरआई स्कैन कराऊंगी।” हालेप यूएस ओपन में भी शुरूआत में ही हारकर बाहर हो गयी थीं।

अन्य मुकाबलों में कैरोलिना गार्सिया को वाइल्ड कार्ड वांग यफान से कड़े संघर्ष में जाकर तीन घंटे में 7-6, 6-7, 6-3 से जीत मिली। गार्सिया पहला सेट 77 मिनट में जाकर टाईब्रेक में जीत सकीं। विश्व में 78वीं रैंक की वांग ने फिर दूसरे सेट में चौथी रैंक फ्रेंच खिलाड़ी को टाईब्रेक में हराया।

गत वर्ष चीन में एक के बाद एक खिताब जीत चुकीं गार्सिया ने तीसरे सेट में 3-0 की बढ़त से शुरूआत की और 24 साल की वाइल्डकार्ड खिलाड़ी को 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया।