नसीराबाद। भारतीय सिंधु सभा और पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय झूलेलाल मंदिर में मंगलवार को 8 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर का समापन हुआ।
सिंधी पंचायत के मुखी महेश बाबानी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा के साहित्य और प्रचार मंत्री डॉ प्रदीप गेहानी थे। इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने इन आठ दिन में जो कुछ भी सीखा उनकी प्रस्तुतियां दीं। शिविर में राजेश लहरवानी, अंजली तेजवानी, गीता साधवानी, आरती लहरवानी, हेमा का विशेष योगदान रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप गेहानी ने उपस्थित बच्चों और गणमान्य समाज बंधुओं से अपनी दिनचर्या में अपनी मातृभाषा सिंधी का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने सिंधी में एमए उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं अंजली तेजवानी, कीर्ति लोंगवाणी, एकता बाबानी, प्रशिक्षण देने वाले टीचर्स, शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह में मोहन अलवानी, भागचंद राजानी, नानकराम मंगतानी, गोप बाबानी, कुमार बाबानी, दीपू खोतवानी, किशोर चेलानी, राजेंद्र सेवारामानी, बलराम बाबानी, पिंकू टहलवानी, जयकिशन भागनानी, अशोक लोंगवानी, सुगनचंद लोंगवानी, चंद्रप्रकाश संभानी, लाधाराम आदि उपस्थित थे।
पिता की पुण्यतिथि पर की गौ सेवा
भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सचिव चंद्रप्रकाश बंसल ने अपने पिता स्व सत्यनारायण बंसल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मंगलवार को गौ सेवा की। परिषद की नसीराबाद शाखा के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी मधुसुदन बंसल ने बताया कि परिषद के सचिव चंद्रप्रकाश बंसल व उनके बड़े भाई सूर्यप्रकाश बंसल ने रामसर मार्ग स्थित श्री नृसिंह गौशाला में गौवंश के लिए 2 क्विंटल चारा डलवाया और गांधी चौक स्थित नवलराम जी की बगीची में कबूतर खाना में कबूतरों व अन्य पक्षियों के लिए मक्का, ज्वार, बाजरा, चावल और गेंहू भी डाला।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा अध्यक्ष रवि सोनी, पूर्व अध्यक्ष अमित चौकड़ीवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, पर्यावरण प्रभारी मधुसूदन बंसल, भारत को जानो प्रभारी दिलीप मित्तल, गगन मेहरा, संजय कंसल, हितेश मोदी, प्रमुख समाज सेवी एडवोकेट संदीप अग्रवाल, सूर्यप्रकाश बंसल, ध्रुव सोनी, अर्णव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।