Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
sindhi bal sanskar shivir at panchsheel nagar in ajmer-अजमेर : पंचशील नगर में पांचवा बाल संस्कार शिविर सम्पन्न - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : पंचशील नगर में पांचवा बाल संस्कार शिविर सम्पन्न

अजमेर : पंचशील नगर में पांचवा बाल संस्कार शिविर सम्पन्न

0
अजमेर : पंचशील नगर में पांचवा बाल संस्कार शिविर सम्पन्न

अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सिन्धु भवन पंचशील में आयोजित सिन्धी बाल संस्कार शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस मौके पर चित्तौडगढ से आई प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) वंदना वजीराणी ने कहा कि भाषा के साथ संस्कार सीखने के लिए बच्चों के लिए ऐसे शिविर उपयोगी साबित हो रहे हैं।

राज्य की पूज्य सिन्धी पंचायत व सामाजिक संगठनों की ओर से इन शिविरों में बच्चों को योग से स्वस्थ रखना, महापुरूषों के प्रेरणादायी प्रसंगों से ज्ञान बढाना व सिन्धियत पर गर्व करने की शिक्षा प्रदान करना प्रशंसनीय है।

पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर की ओर से भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से सिन्धु भवन पंचशील में सिन्धी बाल संस्कार शिविर में सिन्धी समाज महा​समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, पंचायत अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, सभा के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सुन्दरलाल ठकुर, प्रकाश जेठरा, राजेन्द्र लालवाणी, मोहन कोटवाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया।

किशनानी ने बच्चों को पढाई के साथ पशु पक्षियों की सेवा के लिए दाने व पानी की व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर मार्गदर्शन दिया साथ ही नियमित सफाई के साथ कॉलोनी को स्वच्छ व हरा भरा बनाने में सहयोग करने का आहवान किया।

स्वागत भाषण संयोजक मुकेश आहूजा व आभार संगठन सचिव मनोज मेंघाणी ने दिया। समारोह का संचालन पूजा तोलवाणी व कमला विधाणी ने किया। शिविर में 66 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सिन्धी बाल संस्कार शिविर में शिक्षिकाओं के रूप में लता खानचंदाणी, अनिता आलवाणी माला टेवाणी ने मातृ भाषा गीत संगीत, छेज्, भगत व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता, संगीत व नाटक विधा घनश्याम ठारवाणी भगत, शिक्षण कार्य पूजा तोलवाणी व लवी भारद्वाज द्वारा करवाया गया।

खेलकूद टेकचंद व योग शिक्षा दौलतराम थदाणी द्वारा करवाई गई जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिया गया।

समारोह में लक्षमणदास लख्याणी, अजीत मूलाणी, चन्द्रभान, कमल मोतियाणी, नानक खानचंदाणी, कमलेश शर्मा, मोहन तुलस्यिाणी, ईश्वर पारवाणी, महेश टेकचंदाणी, सीता आहूजा, कान्ता मोतियाणी, कचंन हिरवाणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।