Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिंधी समाज की अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सिंधी समाज की अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग

सिंधी समाज की अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग

0
सिंधी समाज की अजमेर उत्तर विधानसभा सीट से स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने की मांग

अजमेर। राजस्थान के अजमेर सिन्धी समाज की प्रतिनिधि संस्था सिन्धु जागृति मंच ने कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं राज्य संगठन नेतृत्व को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से किसी स्थानीय एवं प्रतिष्ठत चेहरे को कांग्रेस का टिकिट दिए जाने की मांग की है।

अजमेर सिन्धु जागृति मंच की ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र भेजकर सिंधी प्रत्याशी के लिए तर्क संगत बातें लिखकर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से सिंधी प्रत्याशी को टिकिट दिए जाने की मांग करते हुए वर्ष 2008 से पूर्व, वर्षों से चली आ रही सिन्धी प्रत्याशी की परम्मपरा को पुनः निभाने का आग्रह किया है।

मंच की ओर से पत्र में आला नेताओं को बताया गया है कि आजादी के बाद से प्रतिद्वंदी दल इस क्षेत्र से सिन्धी को ही उम्मीदवार बनाते आए हैं और सिन्धी ने जीत दर्ज करा विधानसभा में यहां का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन 2008 के चुनावों से यह परम्मपरा टूट गई और गैरसिन्धी को चुनाव में खड़ा किया जाना शुरू कर दिया गया।

पत्र में जिले में डेढ़ लाख सिन्धी मतदाता तथा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 48 हजार सिन्धी मतदाताओं के होने की जानकारी भी दी गई है। मंच की ओर से हस्ताक्षर करने वालों में भगवान कलवानी, गिरधर तेजवानी, हरी चन्दानी तथा हरिश वरयानी शामिल है। उल्लेखनीय है कि गिरधर तेजवानी टिकिट के दावेदार हैं और पायलट गुट से सम्बंध है।