अलवर राजस्थान के अलवर में सिंधी समाज ने पाकिस्तान में सिंधी समाज के एक मंदिर में तोड़फोड़ करने एवं एक मेडिकल की छात्रा की हत्या के विरोध में आज आधा दिन बाजार बंद रखा तथा पाकिस्तान के वजीर ए आजम इमरान खान का पुतला जलाया।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में साईं सतनाम दास धाम मंदिर, स्कूलों में की गई तोड़फोड़ एवं धार्मिक ग्रंथों को जलाने तथा मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा नम्रता चंदानी की निर्मम हत्या के विरोध में सिंधी समाज ने दाउदपुर स्थित झूलेलाल सिंधी मंदिर से एक विशाल जुलूस निकाला गया जो शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दोरान होपसर्कस पर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया।
जिला कलेक्ट्रेट के बाहर सिंधी समाज लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। समाज के अध्यक्ष तेजूमल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंड़ल ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। तेजूमल ने बताया 23 सितम्बर को नयी दिल्ली में समाज के सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में पूरे देश के सिंधी समाज के लोग एकत्रित होंगे धरना प्रदर्शन करेंगे।