Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
sindhi samaj angry due to non Sindhi candidate for Ajmer North seat, burns effigy of sachin pilot-अजमेर उत्तर सीट से गैर सिंधी को टिकट से समाज नाराज, 'पायलट' को गधे पर बैठाया - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर उत्तर सीट से गैर सिंधी को टिकट से समाज नाराज, ‘पायलट’ को गधे पर बैठाया

अजमेर उत्तर सीट से गैर सिंधी को टिकट से समाज नाराज, ‘पायलट’ को गधे पर बैठाया

0
अजमेर उत्तर सीट से गैर सिंधी को टिकट से समाज नाराज, ‘पायलट’ को गधे पर बैठाया
sindhi samaj angry due to non Sindhi candidate for Ajmer North seat, burns effigy of sachin pilot

अजमेर। राजस्थान में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र सिंधी बाहुल होने के बावजूद कांग्रेस द्वारा गैर सिंधी के रूप में महेंद्र सिंह रलावता को टिकट दिए जाने का यहां के सिंधी समुदाय ने विरोध किया है। सिंधी समाज के लोगों ने स्थानीय झूलेलाल मंदिर पर प्रदर्शन किया और प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के पुतले को पहले गधे पर बैठाया बाद में अाग के हवाले कर दिया।

सिंधु सत्कार समिति के राजेश आनंद एवं नरेश राघानी ने बताया कि यह महज सांकेतिक आक्रोश है। पायलट लोकसभा उपचुनाव के दौरान किए गए अपने वादे से मुकरे हैं। उन्होंने सिंधी समाज की उपेक्षा की है इसलिए सिंधी समाज कांग्रेस और सचिन पायलट दोनों का अंत करने के लिए चुनाव में काम करेगा जिसकी गूंज सचिन पायलट को टोंक में भी सुनाई देगी।

आज के आंदोलन के पीछे क्षेत्र से दावेदार दीपक हासानी को बताया जा रहा है और उनके इशारे पर ही पायलट का पुतला फूंका गया है।

उल्लेखनीय है कि टिकट बटवारे के बाद उपजे आक्रोश के चलते सिंधी समाज अपनी सभी पंचायतों से चर्चा करने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा अजमेर दक्षिण क्षेत्र से ललित भाटी एवं मसूदा से ब्रह्म देव कुमावत भी निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे है।