Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में सिंधी समाज ने फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में सिंधी समाज ने फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला

अजमेर में सिंधी समाज ने फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला

0
अजमेर में सिंधी समाज ने फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला

अजमेर। अजमेर में सर्व सिंधी समाज, सिंधी महासमिति एवं उनसे जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने शनिवार को मौन जूलूस निकाला और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करके पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका।

सिंधी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान में धर्मानंतरण एवं लव जेहाद के जरिऐ हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। खासकर सिंध में हिंदुओं का जबरन धर्मपरिवर्तन किया जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान में हिंदुओं का दमन रोकने के लिये दखल देने की मांग की। उन्होंने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार सेंगवा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान सिंधी समाज अजमेर के महासचिव हरिचंदानी ने पुणे में हितेश मूलचंदानी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने तथा सरवाड़ अजमेर में समाज के झूलेलाल मंदिर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण केर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौन जुलूस में सिंधी समाज के कई संत महात्मा, सामाजिक, व्यापारिक, युवा एवं मातृ शक्ति संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पाकिस्तान दूतावास पर होगा प्रदर्शन – तीर्थाणी

भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि केन्द्रीय कार्यसमिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि 4 अगस्त तक देशभर में विरोध प्रदर्शन कर महामहीम के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा व नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास पर प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा।

सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव गिरधर तेजवाणी ने कहा कि प्रस्ताव दो में देश भर में युवा पीढी को गुमराह कर ईसाईयों द्वारा धर्मातरण करवाया जा रहा है जिससे समाज में असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है। जबरन धर्मातरण की रोकथाम की कार्यवाही के साथ ऐसे तत्वों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।

महासचिव हरी चंदनाणी ने कहा कि महाराष्ट्र के (पिंपरी) पुणे में सिन्धी युवा हितेश मूलचंदाणी की हुई जघन्य हत्या और उसके साथी के साथ हुई मारपीट को लेकर देश भर में सिन्धी समाज में आक्रोश व्याप्त है और हितेश के परिवारजन असुरक्षित महसूस कर रहे है। मांग है कि हितेश के हत्यारों की गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करावें। परिवारजन को भी सुरक्षा प्रदान कराए।

समाजसेवी निरंजन शर्मा, अशोक टेवाणी, पूर्व विधायक हरीश झामनाणी, भारतीय सिन्धु सभा, मोहन कोटवाणी, केजे ज्ञानी, रमेश वलीरामाणी, भगवान पुरसवाणी, सिन्धु समिति जयकिशन लख्याणी, हरकिशन टकचंदाणी, भगवान साधवाणी वैशाली सिन्धी सेवा समिति, प्रकाश जेठरा, ओमप्रकाश हीरांनंदाणी, पार्षद मोहन लालवाणी, राधाकिशन आहूजा, मनोज मेंघाणी, मोहन चेलाणी, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर जगदीश अभिचंदाणी, लाल नाथाणी, सिन्धी स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तुलसी सोनी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।