अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत संस्था पंचशील नगर के तत्वावधान में शुक्रवार को चांद उत्सव पर घर घर में झूलेलाल भगवान की स्तुति करके कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।
पंचशील सिंधु भवन के अध्यक्ष राधा किशन आहूजा ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत के सचिव मनोज मेंगानी, शोभराज विधानी, कमला विधानी, कंचन हरवानी ने झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल भगवान की आरती और पल्लव अरदास करके विश्व को कॉरोना मुक्त करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर सिंधु भवन के उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, अजित मुलानी, कमल मोतियानी, टेक चंद गोडवानी, मुकेश आहूजा ने सिन्धी समाज के सभी बंधुओं से चांद उत्सव पर अपने घरों में ही झूलेलाल भगवान की स्तुति करने का आव्हान किया।
चार पीढियों ने एक साथ की ईष्टदेव झूलेलाल की पूजा अर्चना
चन्द्र दर्शन के दिवस पर कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर रहकर ही पूजा अर्चना कर कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव की प्रार्थना की। जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी के निवास पर चार पीढियों ने एक साथ प्रार्थना की जिससे परिवारों में भी सनातन संस्कार बढ सके।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने स्वामी आत्मदास से आशीर्वाद लेकर निर्मलधाम में पूजन कर गीत प्रस्तुत किया। विभिन्न क्षेत्रों में संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वालाणी, अजयनगर झूलेलाल मन्दिर में रमेश लख्याणी, भगवान पुरसवाणी, गुल छताणी, रमेश वलीरामाणी, राम केसवाणी ख्यिल मंगलाणी,कमलेश शर्मा, इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर में पण्डित रमेश शर्मा, गोविन्दराम, घनश्यामदास, रूकमणी वतवाणी, वैशाली नगर झूलेलाल मन्दिर में किशन केवलाणी, पुरषोतम जगवाणी, हरी चांदवाणी, कैलाश लखवाणी, मुकेश आहूजा, नरेन्द्र सोनी, मदार झूलेलाल मन्दिर में पुष्पा साधवाणी, किशन देवाणी ने भी घरों पर पूजा अर्चना कर प्रार्थना की। पूजा अर्चना के साथ पझडे गीत, आरती कर पल्लव प्रार्थना की और जरूरतमंद परिवारों के लिए सेवा कार्य कर प्रसाद वितरण किया।
सिंधु भवन ने की 101 परिवारों की मदद
पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर के तत्वावधान में पंचशील यू आईटी कॉलोनी, गणेश गुवाड़ी, लोहार बस्ती, भैरू वाड़ा क्षेत्रों के जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
दुबई निवासी नरेश भागचंदानी के सहयोग से सिंधु भवन के राधा किशन आहूजा, मोहन चेलानी, मनोज मेंघानी, शोभराज विधानी, अजित मुलानी, मुकेश आहूजा, प्रकाश मुलानी, भगवान वरलानी ने पंचशील क्षेत्र में 101 गरीब परिवारों को राशन सामग्री में आटा, दाले, तेल, मिर्च मसाले, आदि के पैकेट वितरित किए।