Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडो और दाने का निशुल्क वितरण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडो और दाने का निशुल्क वितरण

बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडो और दाने का निशुल्क वितरण

0
बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडो और दाने का निशुल्क वितरण

अजमेर। परम पूज्य स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रेरणा से बेजुबान पक्षियों के लिए श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के महंत हनुमान राम साईं के सान्निध्य में सिंधी समाज महासमिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी की उपस्थिति में पक्षियों के लिए परिंडो और मक्का और बाजरे का दाना निःशुल्क वितरण किया गया।

इस मौके पर संत हनुमान राम साईं ने कहा कि हिरदाराम साहिब कहा करते थे कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। पक्षी किसी से बोल नहीं सकते ना ही किसी से मांग सकते हैं। ऐसे में इस भीषण गर्मी में हमें पहले उनकी सेवा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा किया जा रहा यह नेक कार्य बहुत ही श्रेष्ठ कार्य हैं अगर हम बेजुबान पशु पक्षी पर दया करेंगे तो परमात्मा उससे भी ज्यादा हम पर दया करेगा। इसके अलावा हमें गायों की भी सेवा करनी चाहिए। गाय के लिए एक रोटी और जल की व्यवस्था प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए ताकि गौ माता का सभी को आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

समिति अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने कहा कि स्वामी हिरदाराम साहिब उन जीव जंतुओं की चिंता किया करते थे जो मुंह से बोल नहीं सकते। इसलिए अगर हम इन बेजुबान की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाएंगे तो परमात्मा हमें बदले में उसका 4 गुना देगा। सिंधी समाज महासमिति ने यह बीड़ा उठाया है कि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा की जाए। इसलिए महासमिति प्रत्येक वर्ष पक्षियों के लिए परिंडा और दानों का वितरण करती है

परिंडो के साथ दानों का वितरण इसलिए किया जा रहा है कि इससे पक्षियों की भूख प्यास तो शांत होगी ही इसके साथ ही लोग अपनी छतों पर परिंडो में पानी भरकर रखें और साथ में दाना भी डालें जिससे वे इस सेवा कार्य से प्रेरित होते हुए बेजुबान पक्षियों की सेवा कर सके। किसी भी व्यक्ति को पक्षियों के लिए परिंडा और दाना चाहिए तो वे कचहरी रोड स्थित स्वामी काॅम्पलेक्स पर आकर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।