Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आबूरोड : आग लगने से बेघर हुए परिवार को मिला आर्थिक संबल - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad आबूरोड : आग लगने से बेघर हुए परिवार को मिला आर्थिक संबल

आबूरोड : आग लगने से बेघर हुए परिवार को मिला आर्थिक संबल

0
आबूरोड : आग लगने से बेघर हुए परिवार को मिला आर्थिक संबल

आबूरोड(सिरोही)। क्यारिया ग्राम पंचायत में आग की लपटों में खाक हुए आशियाने के बाद बेघर हुए दंपति व उनके मासूमों के लिए चलाई व्हाट्सएप मुहीम के जरिए 115 मददगारों ने मिलकर 46000 रुपए एकत्र कर पीडित परिवार को चैक सौंपकर सेवा भावना की मिसाल पेश की।

मदद प्रदान कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य मेवी बैन, ग्राम पंचायत सरपंच लीलाबाई, अधिवक्ता भावाराम राम गरासिया, क्यारियां उप सरपंच सुरताराम, उपलागढ़ उपसरपंच कानाराम व वार्ड पंच देवाराम एवं मुहिम कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

शहर के समीप क्यारियां ग्राम पंचायत में रविवार को इसी ग्राम पंचायत के दूना काकर निवासी एक बैघर हुए दंपती व उनके मासूमों की पीडा को दूर करने के लिए कुछ दिनों पूर्व युवाओं द्वारा व्हाट्सएप मुहिम चलाकर सीधे खाते में सहायता राशि जुटाई, जिसे रविवार को प्रदान किया गया।

आग से खाक हुआ था आशियाना

क्यारियां ग्राम पंचायत के दूना काकर में आसाराम पुत्र देवा जी गरासिया का 19 जनवरी 2022 को चूल्हे की चिंगारी से आवासीय बसेरा आग की लपटों में खाक हो गया था। इस विभत्स घटना में एक बड़े मासूम ने दो छोटे मासूमों को आग की लपटों के बीच से सावधानी पूर्वक खींचकर बाहर निकाला था। उसके बाद यह परिवार बेघर हो गया था दयनीय आर्थिक स्थिति के चलते युवाओं ने मदद के लिए मुहीम शुरू कर दी।

24 दिन लगातार चली व्हाट्सएप स्टेटस मुहीम

दिनांक 23 जनवरी से 10 युवाओं ने मिलकर एक व्हाट्सएप मुहीम इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद के लिए शुरू की, जिसका नाम रखा ‘गरीबों की कलम, जो लगातार 15 फरवरी 2022 तक 24 दिन तक चली। इस मुहीम के जरिए पे-फोन एवं खाता नंबर दिए गए साथ ही प्रतिदिन मददगारों के नाम सार्वजनिक किए जाते रहे। इस अवधि में 115 मददगारों हाथ बढ़ाकर 46000 रुपए का योगदान दिया।

मदद वितरण कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

ग्राम पंचायत क्यारिया के सभा भवन में आयोजित मदद वितरण कार्यक्रम में क्यारियां उपसरपंच सुरताराम, सरपंच प्रतिनिधि सुखाराम उपलागढ़ उपसरपंच कानाराम, वार्ड पंच देवाराम, मुहिम कमेटी के, नोणाराम, कालूराम, झूमा राम, कानाराम, लक्ष्मण कुमार, खीमाराम, सोमाराम, पप्पू राम, सविता बेन, भावेश आदि उपस्थित रहे।