सिरोही। पुलिस विभाग ने 10 लाख रुपए लेकर तस्करों को भगाने के मामले में सिरोही जिले के बरलूट के तत्कालीन थानाधिकारी सीमा जाखड़, कॉन्स्टेबल सुरेश विश्नोई, हनुमान विश्नोई और ओम प्रकाश विश्नोई को बर्खास्त कर दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चारों को नौकरी से हटाया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की पूरी जांच उप पुलिस अधीक्षक मदन सिंह चौहान को सौंपी थी। उप निरीक्षक सीमा जाखड़ पर कार्रवाई के लिए संबंधित फाइल जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई को भेजी गई थी। गोगोई ने शुक्रवार को उप निरीक्षक सीमा जाखड़ को बर्खास्त करने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि गत 14 नवंबर को सीमा जाखड़ ने करीब 15 दिन पहले बरलूट थानाप्रभारी के पद पर रहते हुए गिरफ्त में आए डोडा पोस्त तस्कर को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेकर फरार करा दिया था।
दो दिन बाद 28 नंवबर को सीमा जाखड़ की शादी होनी है। इससे पहले इस मामले में सीमा जाखड़ के साथ इस मामले में लिप्त पाए गए तीन कांस्टेबलों को भी आज सुबह ही बर्खास्त कर दिया गया।