Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही भाजपा ने बैंकिंग कार्य की दिक्कतों को दूर करने को कहा - Sabguru News
होम Rajasthan सिरोही भाजपा ने बैंकिंग कार्य की दिक्कतों को दूर करने को कहा

सिरोही भाजपा ने बैंकिंग कार्य की दिक्कतों को दूर करने को कहा

0
सिरोही भाजपा ने बैंकिंग कार्य की दिक्कतों को दूर करने को कहा

सिरोही। बैंकिंग कार्य में आमजन को आ रही समस्याओं संबंधी शिकायतों को लेकर बैंकिंग जिला मार्गदर्शी अधिकारी मनोज कुमार से मिलकर भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल एवं महामंत्री वीरेंद्र एम चौहान ने बैंक के ग्राहकों को इन दिनों हो रही दिक्कतों के शीघ्र समाधान करने के लिए आग्रह किया।

मार्गदर्शी अधिकारी को बताया कि कोरोना के दरम्यान एक और बैंक हिदायतो से काम कर रहे हैं वही तकनीकी उपकरणों के खराब रहने, पासबुक एंट्री में लेटलतीफी, सरवर समस्या समेंत बैंक कर्मियों का बर्ताव लोगो के साथ सही नहीं होने के कारण कई जगह लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों वृद्धजन आदि को कतार में बैठाया जाना लोगों में असंतोष का कारण बना है। मार्गदर्शी अधिकारी ने भी संतोषजनक तरीके से बातें सुनकर उचित समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया।

महंगाई का चाबुक चला रहे गहलोत : खण्डेलवाल

कथित जननायक बनने का मुख्यमंत्री का मुखौटा केवल ढोंग बताते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि राज्य कांग्रेस सरकार कोरोना महामारी मे राहत देने के विपरीत विभिन्न प्रकार के टैक्स का बोझ लादकर निर्धन जनता पर महंगाई का चाबुक चला रही है।

खंडेलवाल ने एक वक्तव्य जारी कर आरोपों से कटघरे में खड़ा कर कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी और टिड्डी संकट की मार झेल रहे प्रदेश के नागरिकों के बिजली बिलों में राहत देने के बजाय सर चार्ज की वृद्धि कर आर्थिक भार देने की पूरी तैयारी कर रखी है। कोरोना के नियंत्रण और राज्य के श्रमिकों को राहत देने में विफल रही गहलोत सरकार को शायद राज्य की जनता से कोई सरोकार नहीं है।

राज्य कांग्रेस सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुए खण्डेलवाल ने कहा कि इस संक्रमण काल में आर्थिक परेशानी झेल रही प्रदेश की जनता पर पिछले करीब 3 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में लगभग पांच रुपये की वृद्धि करके तथा जनता के आवश्यक दस्तावेजों के लिए लगने वाले स्टांप पेपरों पर 20 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत टैक्स वसूली शुरू करना सरासर अन्याय है।

इसमें असंवेदनशीलता के साथ साथ गरीब का हितैषी होने का कथित जननायक बनने का मुखौटा जनता जान गई है। खंडेलवाल ने कहा कि राज्य सरकार डिस्कॉम के माध्यम से जनता की परवाह किए बिना फरमानो से अब करोड़ों रुपए बटोरने के लिए वसूली की तैयारी में जुटी है जो निंदनीय है। निम्न व मध्यम वर्ग को आ रहे बिजली के बिल करंट मार रहे हैं।

उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि अगर राज्य सरकार राहत नहीं देती है तो भाजपा जनहित में सड़कों पर उतरेगी। नगर अध्यक्ष खंडेलवाल ने आरोपों में कहा कि कोरोना में केंद्र से मिली राशि का उपयोग भी कांग्रेस सरकार नही कर पाई,जिससे मुख्यमंत्री गहलोत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं मोदी सरकार ने जनहित में एक और प्रदेश को बजट में घोषित करीब 2500 करोड रुपए राजस्थान को दिए जबकि जो हिस्सा मिला वो भी यह सरकार खर्च नहीं कर पाई है। राज्य की कानून व्यवस्था भी आज चिंताजनक है।