सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिलकर एक ज्ञापन के माध्यम से सिरोही तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इसमें आरोप लगाया कि उनके जिम्मे अर्बुदा गौशाला की व्यवस्थाएँ थी। वे स्वयं गंभीर आरोपों से घिरे हैं। ज्ञापन में गोशाला से दूध लेने के अलावा अन्य अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए ठोस कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यवाही नहीं होने पर गौ रक्षकों द्वारा गोरक्षा आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी।
ज्ञापन में बताया गया कि जिले की सबसे बड़ी सरकारी अर्बुदा गौशाला के सम्बंध में आये समाचार से गौ भक्तों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से मिलकर मांग की कि गोशाला के सचिव सिरोही तहसीलदार द्वारा किया जा रहा कृत्य शर्मनाक व निंदनीय है।
भाजपा पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट वीरेंद्रसिंह चौहान, एडवोकेट अशोक पुरोहित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, पूर्व सभापति ताराराम माली, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश सगरवंशी आदि ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि हजारों बीघा गौशाला की जमीन पर बेशकीमती लकड़ी आए रोज अवैध रूप से ले जाई जा रही है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि गौशाला में गायों व बछड़ों की अकाल मौत हो रही है। समिति पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया।उन्होंने आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय के तहसीलदार का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना है जिससे शहर व आसपास के गांवों में भारी रोष है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तहसीलदार द्वारा स्टांप वेंडर के लाइसेंस रिन्यूवल के सम्बन्ध में प्रसारित पोस्ट का जिक्र भी कलेक्टर से किया।
गौशाला के भ्रष्टाचार प्रकरण सहित स्टाम्प वेंडरों की गई नाजायज मांग के ऑडियो क्लिपिंग पर त्वरित जांच करवा कर तहसीलदार सिरोही ओर कार्रवाई की मांग की है। नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में कोंग्रेस राज में भ्रष्टाचार को बढ़ावा और संरक्षण मिलने का आरोप लगाए। इस मौके पर श्रवण पुरोहित, अजय भट्ट, सज्जन सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे।