Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुलिस निरीक्षक विश्नोई आत्महत्या की जांच सीबीआई करे : सिरोही भाजपा - Sabguru News
होम Rajasthan पुलिस निरीक्षक विश्नोई आत्महत्या की जांच सीबीआई करे : सिरोही भाजपा

पुलिस निरीक्षक विश्नोई आत्महत्या की जांच सीबीआई करे : सिरोही भाजपा

0
पुलिस निरीक्षक विश्नोई आत्महत्या की जांच सीबीआई करे : सिरोही भाजपा

सिरोही। भाजपा नगर मण्डल की ओर से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन देकर चूरू जिले के राजगढ़- सादुलपुर में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा दबाव की स्थिति में की गई आत्महत्या को चिंताजनक बताते हुए मामले की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर कहा कि अगर इसमे लीपापोती होती है तो प्रदेश के ईमानदार अधिकारियो का मनोबल कमजोर होगा।

शुक्रवार को भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश खण्डेलवाल, पूर्व जिला महामंत्री एडवोकेट विरेन्द्रसिंह चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक पुरोहित सहित नगर पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर भगवती प्रसाद से मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन देकर मांग की कि राजगढ पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा थाना परिसर स्थित अपने आवास में आत्महत्या किया जाना ह्रदय विदारक घटना है।

विश्नोई राजस्थान पुलिस के एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, साहसी व अपनी कार्यकुशलता के चलते आमजन में काफी लोकप्रिय व विश्वसनीय अधिकारी थे ऐसे में उनका आत्महत्या कर लेना प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है तथा ईमानदार कर्म प्रधान अधिकारियों का मनोबल कमजोर करता है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन परिस्थितियों में आत्महत्या किसी दबाव में किया जाना बताया जा रहा है। फलस्वरूप विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं राज्य की आवाम द्वारा यह प्रकरण सीबीआई को अग्रेषित किए जाने का आग्रह किया जा रहा है, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो सके।

इस विषय की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच कराना उचित भी है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और जनता का भरोसा सरकार पर कायम रहें एवं सच सामने आ सके। उन्होने मांग करते हुए लिखा कि उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए थाना परिसर में दिवंगत की प्रतिमा लगाई जाए।

ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच एवं न्याय के लिए भाजपा नगर मंडल सिरोही एवं नगर की जनता की ओर से अनुरोध किया गया कि विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या प्रकरण की जांच का खुलासा निष्पक्ष कराने हेतु यह मामला अविलम्ब सीबीआई को स्थानांतरित करने की संस्तुति कराएं।

इस मौके पर नगर महामंत्री विजय पटेल, जब्बरसिंह चैहान, रणछोड पुरोहित, शैतान खरोर, भरत सी माली, अजय भट्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, ललित प्रजापत, दिनेश प्रजापत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।