Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SIrohi bjp give memorandum to shield MP devji patel misbehave during meeting - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur भाजपा ने पीएमओ के खिलाफ दिया ज्ञापन

भाजपा ने पीएमओ के खिलाफ दिया ज्ञापन

0
भाजपा ने पीएमओ के खिलाफ दिया ज्ञापन
सिरोही में ज्ञापन देते भाजपाई।
सिरोही में ज्ञापन देते भाजपाई।
सिरोही में ज्ञापन देते भाजपाई।

सिरोही। जिला मुख्यालय पर कोविड टेस्ट लैब उद्घाटन कार्यक्रम में जिस प्रकार भाजपा जनप्रतिनिधियों के अधिकारों के हनन को लेकर जालौर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने सख्त आपत्ति दर्ज करवाई और उस मामले में प्रभारी मंत्री के समक्ष बैठक में मामला उठाया जिसका समर्थन करते हुए भाजपा नेताओं ने पीएमओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा।

गुरुवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, जिला महामंत्री योगेंद्र गोयल आदि के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव बरतने और कोरोना काल में हुई प्रशासनिक राजनीति के आरोपो के साथ रोष व्यक्त करके राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कार्रवाई किए जाने का पत्र दिया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमन्त पुरोहित, पार्षद अरुण ओझा, दीपेंद्रसिंह पिथापुरा, प्रकाश पटेल, ललित देवासी, रमेश खंडेलवाल, मांगूसिंह,पार्षद प्रवीण राठौड़, गोविंद माली, मगनलाल मीणा, महेंद्र माली, संग्रामसिंह, बाबूसिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले प्रभारी मंत्री के सामने सांसद देवजी पटेल ने स्थानीय पीएमओ को ‘ये चवन्नागर्दी यहां नहीं चलेगी’ बोल दिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा सांसद सोशल मीडिया पर निशाने पर आ गए। सांसद के इस व्यवहार पर बुधवार को चिकित्सकों ने ज्ञापन देकर सांसद के व्यवहार को कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने वाला बताया था। इसके बाद भाजपा ने सांसद के समर्थन में पीएमओ के खिलाफ ज्ञापन दिया।