Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sirohi BJP leaders give memorandum to SP on melafide FIR on BJP leaders - Sabguru News
होम Headlines BJP ने ज्ञापन में जताई ‘भाजपा पर सितम, कांग्रेस पर रहम’ पर आपत्ति

BJP ने ज्ञापन में जताई ‘भाजपा पर सितम, कांग्रेस पर रहम’ पर आपत्ति

0
BJP ने ज्ञापन में जताई ‘भाजपा पर सितम, कांग्रेस पर रहम’ पर आपत्ति
सिरोही में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने जाते भाजपाई
सिरोही में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने जाते भाजपाई
सिरोही में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने जाते भाजपाई

सिरोही। कोरोना को इवेंट बनाकर लाभ उठाने की मंशा कांग्रेस और भाजपा दोनों में देखने को मिली है। लेकिन, जिले में इस इवेंट के लाभार्थी के रूप में सिर्फ भाजपा के पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने और कांग्रेस नेताओं को बख्शने पर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी दिया है।

पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने बताया कि आबूरोड और पिंडवाड़ा में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं पर जन सेवा के दौरान शासन ने पुलिस कार्रवाई में उलझाया। ये कार्रवाई द्वेषपूर्ण है। इनकी निष्पक्ष जांच करवाकर इन्हें ड्राप करवाने की मांग भाजपा नेताओं ने की है।

इसमें बताया गया कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य और कांग्रेस पदाधिकारी कथित रूप से कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करके कोरोना से मृत लोगों के यहां बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस तरह लोगों का जमावड़ा करना संक्रमण को बढ़ावा देता है। इस पर जिला प्रशासन ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

इन्होंने बताया कि पूर्व में भाजपा जिलाध्यक्ष पर कोविड केयर सेंटर में जाने और मुकदमा दर्ज करवाया गया था। भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई पर खेद जताते हुए भाजपा नेताओं ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कांग्रेस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञापन पर भाजपा उपाध्यक्ष अशोक पुरोहित, पार्षद सुरेश सगरवंशी व प्रवीण राठौड़ के अतिरिक्त रामेश्वर लाल कंसारा, विजय गोठवाल, दर्शना देसाई, कपूराराम, अजय भट्ट आदि के हस्ताक्षर थे।