सिरोही, 06 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की हुई बैठक में मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार श्रीराम जन्म स्थली पर भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण और इससे सम्बन्धित अन्य विषयों के लिए बृहत और महत्वपूर्ण योजना तैयार कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से स्वायत्त ट्रस्ट गठन करने का प्रस्ताव पारित करने एवं संसद में घोषणा करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए अभिनंदन किया।
पुरोहित ने कहा कि आज भारत के लिए फिर से एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन होगा और साथ ही 67 एकड़ जमीन जो अधिग्रहित थी, वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार उस ट्रस्ट को सुपुर्द की जाएगी।
पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है। देश की करोड़ों लोगों को सदियों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में दर्शन कर पाएंगे।
जिलामीडिया प्रभारी चिराग रावल ने कहा कि ऐसे करोड़ों राम भक्तों के लिए, देशभक्तों के लिए, यह एक ऐसा अवसर है, जो गौरवान्वित करने वाला है। इसके लिए निश्चित रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित जी शाह और पूरी केन्द्रीय सरकार अभिनंदन की पात्र है।
भाजपा मन की बात के जिला संयोजक मांगूसिंह बावली ने प्रधानमंत्रीजी द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणा को लेकर सिरोही स्थित गोयली चौराया पर कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। साथ ही मांगूसिंह बवली ने धन्यवाद देते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर सिरोही से भी सहयोग राशि भेजेंगे।