सबगुरु न्यूज सिरोही। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी पर सिरोही पीएमओ द्वारा कोविड के दौरान दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने को लेकर दर्ज करवाई गई एफआईआर के खिलाफ जिला भाजपा ने रोष जताया।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित और पूर्व जिलाध्यक्ष ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला प्रशासन और सरकार को चेतावनी दी कि यदि भाजपा का इस तरह से प्रताड़ित किया गया तो वो आंदोलन और उतरेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार स्थानीय निर्दलीय विधायक जिस तरह से भाजपा के नेताओं पर केस दर्ज करवाकर उनका उत्पीड़न कर रही है ये बहुत दिन तक नहीं चलेगा।
उन्होंने दावा किया कि लुम्बाराम चौधरी के खिलाफ और भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ कोविड सेंटर में जाने का झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने दावा किया कि चौधरी जिला स्तर पर कोविड के दौरान काम करने के लिए प्रशिक्षित थे और उन्होंने उन नियमो की पूरी तरह से पालना की जो कोविड पॉजिटिव इसोलेशन सेंटर पर आवाजाही के लिए बनाये गए हैं।
उन्होंने कहा कि पीएमओ ने द्वेषवश ये कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि गुजरात के विधायकों को आबूरोड में जिस तरह से प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके एक जगह पर रखा गया था उसके खिलाफ आबुरोड में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ,लेकिन भाजपा के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्थानीय विधायक और राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से प्रवासियों को बिना जांच के बुलवाया था, उसके कारण जिला और राज्य में कोरोना फैला है।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि कोरोना के दौरान भाजपा ने जिस तरह से सक्रियता से काम किया था और प्रशासनिक कमियों को उजागर किया था उसे देखते हुए भाजपा को हतोत्साहित करने के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह की कारवाई से डरेगी नहीं। उन्होंने कहा कि गेहलोत सरकार ने आपसी मनमुटाव में प्रदेश के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी ने उस दिन के पूरे वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि कोरेण्टाइन सेंटर से उनके पास शिवगंज के पॉजिटिव लोगों का अव्यवस्था का फोन आ रहा था। इस बारे में सीएमएचओ, पीएमओ, एसडीएम से इस समस्याओं के बारे में बात की, लेकिन कुछ नहीं हुआ तो वो वहां पर गए।
उन्होंने दावा किया कि वो कोरेण्टाइन सेंटर के अंदर नहीं गए थे बाहर ही थे। ऐसे में उन पर लोगों का जीवन खतरे में डालने और कोई बीमारी फैलाने की एफआईआर करना राजनीतिक द्वेषता के अलावा कुछ नहीं है।
जिला भाजपा द्वारा कोविड रूल के बारे में जिला की भाजपा पदाधिकारियों को जानकारी देने के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की जानकारियों से कार्यकर्ताओं को अपडेट किया जा रहा है। तभी अब तक इस तरह की समस्या नहीं आई है।
कोविड के दौरान केंद्र के 20 लाख करोड़ के पैकेज से जिले के व्यवसायियों को अवगत करवाने की रूपरेखा पर पुरोहित ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को लेकर जिला स्तरीय समिति बनाई गई है। ठेले वालों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। सबके लिए पैकेज मि घोषणा की गई है। बैंकों इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र की योजनाओं का प्रचार करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में सेनेटाइजर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लेने के मामले में जिला भाजपा द्वारा इसे वापस लेने का केंद्र को अनुरोध पत्र भेजने के सवाल पर पुरोहित ने कहा।कि शराब पर टैक्स बढ़ाने की जानकारी उन्हें है, सेनेटाइजर पर टैक्स बढ़ाये जाने की कोई जानकारी नहीं है।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत पर को ऑपरेटिव सोसायटी से सम्बन्ध के प्रकरण में जांच के न्यायालय द्वारा दिये आदेश के सवाल पर पुरोहित ने कहा कि ये बड़े स्तर का मामला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठ बोलने की आदत है गजेंद्रसिंह का इस तरह के किसी प्रकरण से कोई सम्बन्ध नहीं हो सकता।