सिरोही। भाजपा नगर मंडल सिरोही के अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने शहर वासियों से अपील कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को सफल बनाने के लिए रविवार देर शाम 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों कि सभी लाइटें- बत्तियां बुझाकर तथा दीपक से प्रकाश आलौकित कर राष्ट्र की महाशक्ति के जागरण से विश्व को अवगत कराने का आग्रह किया है।
लोकेश खंडेलवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आमजन से अनुरोध किया है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस महामारी कोरोना वायरस के अंधेरे को हराने के लिए व जीवन में आशा की किरण रोशन करने के लिए लोगों से जो अपील की है उसके लिए सभी रात्रि ठीक 9 बजे से 9 मिनट के लिए अपने घर के सभी लाइटें बंद कर दरवाजे या बालकनी पर खड़े हो कर दीपक, टोर्च, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं और अपने परिवेश को रोशन करें।
खंडेलवाल ने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखें। कहा कि इस दीप प्रज्वलन से तमसो मा ज्योतिर्गमय का भाव जागृत कर प्रभु स्मरण करें और साथ में अंधकार से प्रकाश की ओर जाने एवं कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देकर उसे एकता की ताकत के प्रकाश का परिचय कराएं। हमारा जलाया गया हर एक दीप देशवासियों की आशा, विश्वास, ज्ञान, प्रकाश, मानवता एवं तम से उजाले का होगा।