रणकपुर से परीक्षित मिश्रा
सबगुरु न्यूज-रणकपुर/पाली। रणकपुर में जिस रिसाॅर्ट में फीडबैक मीटिंग चल रही थी वहां पर मीटिंग स्थल पर अपेक्षित पदाधिकारियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन कई नेता इनके अलावा भी कई पूर्व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ले गए। इनको अंदर घुसने को लेकर बवाल हो गया।
व्यवस्था में लगे सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ सिरोही से पहुंचे कार्यकर्ताओं पर थानेदारी दिखाने लगे। मौके पर आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया मौजूद थे, लेकिन उन्होंने उनकी कोई पैरवी नहीं की। बाद में जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी भी आए तो मदन राठोड़ ने उनको भी आड़े हाथों लेते हुए कार्यकर्ताओ की हरकत पर नाराजगी जताई। लुम्बाराम चौधरी ने भी जिला पदाधिकारियों के अलावा शेष कार्यकर्ताओं से हाथ झाड़ दिए।
बैठक स्थल तक जाने के लिए अपेक्षित पदाधिकारियों के लिए प्रवेश कार्ड बने थे। मदन राठोड़ इन कार्डों को नकारते हुए प्रवेश कार्ड और पदाधिकारियों को फर्जी बताने से भी नहीं चूके। इस पर कार्यकर्ताओं को गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि जब अपेक्षित ही नहीं हैं तो कार्यकर्ता बनाया ही क्यों।
गुस्से में कार्यकर्ताओं ने यह तक कह दिया कि अबकि बार आना वोट मांगने तब बताते हैं। इसके बाद कार्यकर्ता हाय-हाय की नारेबाजी करने लगे। जिस पर मदन राठोड़ ने पुलिस के सहयोग से उनको बाहर जाने को कहा। इस दौरान वीडियो बना रहे एक मीडियाकर्मी का मोबाइल भी छीनकर रख लिया।
देखिये पूरा वीडियो…
इ