सबगुरु न्यूज-सिरोही/शिवगंज। जिले के प्रभारि मंत्री भंवरसिंह भाटी की मौजूदगी में बुधवार को शिवगंज की नगर पलिका चुनावो को लेकर बैठक होनी है। इससे पहले जिलाध्यक्ष जीवराम आर्य ने जिला प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक अयोजित की गई। इसमे कांग्रेस के कई पार्षद नहीं पहुंचने की सूचना है।
इस बैठक के बाद कांग्रेस (एस) और कांग्रेस (जे) के बीच खींचतान यहां देखने को मिल रही है। ये खींचतान भाजपा के लिये मुफ़ीद माहौल तैयार कर रहा है। यहां नगर निकाय चुनाव से पहले खींचतान सामने आने लगी है। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव करणसिंह उचियाडा भी शमिल, जो प्रदेश से सिरोही में लोढ़ा विरोधी गुट का चेहरा माने जाते हैं।
अग्रवाल धर्मशाला में मंगलवार को आयोजित बैठक में लोग पहुंचे भी आवेदन भी आये, लेकिन फिर भी वहां राजनीती में नए लौंच होने वाले और पुराने चावालों को अब भी बुधवार को प्रस्तावित बैठक का इन्तजार है। शिवगंज नगर कांग्रेस की और से आयोजित इस बैठक में सिरोही जिले के प्रभारी मंत्री भँवर सिंह भाटी एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी विधायक जगदीश शर्मा मौजूद रहेंगे।
शिवगंज नगर कांग्रेस पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का दबदबा है। इस कारण भी मंगलवार को आहूत बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह कुछ कीमी ही देखा गया। लेकिन मंत्री के आगमन से पहले करणसिंह उचियाडा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक को एक तरह से सिरोही कांग्रेस में फूट के रूप में देखा जा रहा है।
-इन बैठकों की सूचना वायरल
नगरपालिका मंडल, पिंडवाड़ा के चुनाव को लेकर बुधवार को बैठक आयोजित की जायेगी।बैठक में नगरपालिका के सभी 25 वार्डों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से उम्मीदवारी के आवेदन लिये जायेंगे।
बनारसी दास धर्मशाला में दोपहर 1 बजे प्रस्तावित इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी जगदीश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव व सहप्रभारी शकरणसिंह उचियारड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव रतन देवासी, विधानसभा प्रत्याशी आबुरोड़ पंचायत समिति प्रधान लालाराम गरासिया एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। लोढ़ा गुट का हस्तक्षेप यहां भी है। सूचना के अनुसार पिंड़वाड़ा में आज भी नगर पालिका चुनावों को लेकर बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमे संयम लोढ़ा सम्बोधित कर मार्गदर्शन देंगे।