सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही में कारोना फाइटर्स ने तीन दिन में जिले के अधिकांश घरों में दूसरे फेज का सर्वे पूरा कर लिया है। पहले फेज का सर्वे पूरा होने के बाद तीन दिन पहले यह सर्वे शुरू हुआ था। कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि यह सर्वे शुक्रवार शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।
दो लिहाज से है महत्पूर्ण
कलक्टर ने जो जानकारी दी सिरोही में कोरोना फाइटर्स के माध्यम से किया गया सर्वे दो मायने में कुछ आशा जगाता है। एक यह कि इन तीन दिनों में जिले के दस लाख लोगों को इस डोर-टू-डोर सर्वे में कवर किया गया। इन दस लाख लोगों के जिले, राज्य या देश से बाहर आने की जानकारी के अलावा उनमें फ्लू की तरह के लक्षण होने की जानकारी ली गई।
कलक्टर ने सबगुरु न्यूज को बताया कि इसमें से करीब 1136 लोगों में फ्लू की तरह सर्दी, जुकाम और खांसी के लक्षण मिले हैं। इन सभी पर अब निरंतर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि यह सर्वे पहले वाले सर्वे से इस लिहाज से भी अलग है कि वह स्लो सर्वे था और पांच मार्च से शुरू किया और अप्रेल फस्र्ट वीक तक चला। इस सर्वे में इस बात का भी कॉन्फीडेंस मिला है कि हमारी टीमें शीघ्रातीशीघ्र सर्वे करने में सक्षम हैं।
करीब 470 टीमें कार्यरत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में करीब 470 टीमें लगी हुई हैं। इनके साथ जिला प्रशासन द्वारा हर गांव में बनाई गई नागरिक समिति के शिक्षक, आशा, पुलिसकर्मी व अन्य विभाग के कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।
134 सेंम्पल भेजे
सिरोही जिले से अब तक 134 सेम्पल भेजे गए हैं। इनमें से 115 सेंपल नेगेटिव आए हैं। वहीं 19 सेम्पल की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। जिले का कोरोना हॉस्पीटल पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल पीपीई किट, मास्क और सेनेटाइजर के लिहाज की स्थिति भी संतोषप्रद है।