सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार रसद विभाग सिरोही एवं अन्य विभागों द्वारा कोरोना संक्रमण लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी एवं अधिक दर वसूलने के कारण जिले की पॉच मेडिकल स्टोर पर जुर्माना लगाया गया एवं दो किराणा स्टोर को सीज किया गया।
तहसील शिवगंज में मां केमिस्ट एण्ड जनरल स्टोर से 100 एम एल की 15 सेनेटाईजर की बोतले जब्त की गई। विश्वास मेडिकल स्टोर से 2000 रुपये एवं कोहिनूर मेडिकल स्टोर शिवगंज से 5000 रुपये का जुर्मान वसूला। इस कार्रवाई में प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार, प्रवर्तन निरीक्षक सुश्री हेमलता बिश्नोई एवं विष्णुदत्त जोशी, विधिक माप निरीक्षक, सिरोही शामिल थे।
्रतहसील आबूरोड के गॉव डेरी स्थित उचित मूल्य दुकानदार सोनाराम द्वारा राशन वितरण में अनियमितता करने पर मंगलवार को जिला रसद अधिकारी गीतेश मालवीया द्वारा निलम्बित किया गया।
रसद विभाग व अन्य विभागों द्वारा जिले में आवष्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने एवं उचित दर पर आवष्यक वस्तुएं बिक्री करने हेतु निरन्तर निगरानी की जा रही है। दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं की रेट लिस्ट चस्पा करवाई जाकर उचित मूल्य पर बिक्री करने हेतु पाबन्द किया जा रहा है। यदि किसी व्यापारी द्वारा कालाबाजारी या अंकित मूल्य से अधिक वसुल करने पर जॉच कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी।
-दर्ज हुई एफआईआर
जिले में दो व्यक्तियों को डॉक्टर की होम आईसोलेशन की हिदायत नहीं मानना पडा भारी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के औचक निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किए गए दो व्यक्ति घर पर नहीं पाए गए। उन दोनो व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अमल में लाते हुए संबंधित थाना क्षेत्र में प्रथम प्राथमिक रिपोर्ट ( एफआईआर) दर्ज की गई।
जिला कलक्टर ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील कि है कि इस विषम परिस्थितियों में घर से बाहर नहीं निकले व अपने घर में रहकर स्वयं एवं परिवार को सुरिक्षत रखे । उन्होंने यह भी बताया कि होम आईसोलेशन में रखे गए लोगों की उनके स्वंय के द्धारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है तथा ऐसे लोगों की सूचि भी प्रशासन के पास उपलब्ध है, तथा किसी भी समय किसी को भी जांचा जा सकता है।
इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए अन्यथा सख्ती बरत कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निरीक्षण के वक्त मौजूद अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए है कि होम आईसोलेशन किए गए व्यक्तियों की विशेष मॉनेटरिंग की जाए और यदि वे इस बात का कडाई से पालन नहीं करते पाए जाते है तो कार्यवाही करें।
-पुलिस द्धारा की गई कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लॉकडाउन के दौरान स्थापित नियंत्रण कक्ष के अनुसार विभिन्न मामलों को लेकर आज अपरान्ह 3 बजे तक पुलिस द्वारा कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई है तथा 22 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 530 वाहनों को सीज किया गया एवं 94,700 रूपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।
-जिले में निषेधाज्ञा 30 अपे्रल तक बढाई
जिला मजिस्ट्रेट भवगती प्रसाद ने एक संशोधित आदेश जारी कर कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तथा उनके स्वास्थ्य की रथार्थ दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 को 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया है। इससे पहले जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में 05 या इससे अधिक व्यक्ति एक स्थान 31 मार्च तक एकत्रित नहीं होने बाबत् निषेधाज्ञा जारी की गई थी।
भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए 14 अपे्रल, 2020 तक राष्ट्रीय लॉकडाउन के आदेश जारी किए जाने के कारण इस निषेधाज्ञा को बढ़ाकर 30 अप्रेल कर दिया गया है। इस दौरान कही भी पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं मिलेंगे।
-60 जांच सभी नेगेटिव
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेशकुमार ने बताया कि जिले में मंगलवार तक 60 लोगों का सलाइवा जांच के लिए उदयपुर लैब में भिजवाया गया था। यह सभी नेगेटिव आई हैं। अभी दो रिपोर्टें और भेजी गई हैं।
-जिला कलक्टर ने अन्तर्राज्यीय सीमा का निरीक्षण किया
जिला कलक्टर भवगती प्रसाद ने सोमवार की रात्रि को कोरोना वायरस (कोविड-19) के तहत लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए रेवदर तहसील के ग्राम सोरडा , जेतावाडा व पाथावाडा में जाकर औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जांचा।
उन्होंने सोमवार रात्रि को अचानक ग्राम सोरडा , जेतावाड़ा व पाथापुरा में निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत से होम आईसोलेशन व्यक्तियों की सूची ली। उनमें से रैडम नामों को स्वयं चुनकर उनके घर जाकर निरीक्षण किया। एक-एक व्यक्ति से उनकी मजदूरी व खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के वक्त होम आईसोलेशन परिवारों के घरो पर स्टीकर चस्पा मिला। उन्होंने होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों के घरों में भी निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने जिले से सटी ( राजस्थान- गुजरात) अन्तर्राज्यीय सीमा मंडार पर जाकर कानून व्यवस्था व आमजन की आवागाही की जानकारी लेकर कोरोना वायरस सक्रमण से सबंधित आदेश- निर्देशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश संबंधित को दिए। निरीक्षण के वक्त जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।