Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SIROHI district administration issued corona control room numbers - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad कोरोना लॉक डाउन: सिरोही प्रशासन ने जारी किए नियंत्रण कक्ष नम्बर

कोरोना लॉक डाउन: सिरोही प्रशासन ने जारी किए नियंत्रण कक्ष नम्बर

0
कोरोना लॉक डाउन: सिरोही प्रशासन ने जारी किए नियंत्रण कक्ष नम्बर
corona SIROHI CONTROL ROOM
corona SIROHI CONTROL ROOM
corona SIROHI CONTROL ROOM

सबगुरु न्यूज-सिरोही। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य में लागू लॉक डाउन के दौरान सिरोही जिले में व्यवस्थाएं बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष नम्बर जारी किए हैं। जिले वासी किसी भी आपात परिस्थिति में इन नम्बरों पर कॉल करके जिला प्रशासन से संपर्क साध सकता है।

-यह समस्याएं कर सकते हैं साझा
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को संयुक्त पत्रकार वार्ता आयोजित करके बताया कि जिले में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है। ऐसे में कोई भी जिलावासी सामाजिक दायित्व निभाते हुए अपने क्षेत्र में आए बाहरी लोगों के संबंध में सूचना कंट्रोल रूम में दे सकता है जिससे उस मोहल्ले, शहर या गांव में कोरोना का संभावित संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

सूचना मिलने पर प्रशासन उस व्यक्ति की स्क्रीनिंग करके आगे का निर्णय कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस नियंत्रण कक्ष में लोगों अपने क्षेत्र में मास्क और सेनेटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी व लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र में अनाज के अभाव में रह रहे परिवारों की जानकारी भी दे सकेगा। लॉक डाउन की अवहेलना करके गांव समाज को खतरे में डालने वालों की भी सूचना इन नम्बरों पर दी जा सकेगी।
-यह हैं नियंत्रण कक्ष का नम्बर
अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपाल बुरडक के अनुसार जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित है, जिसका नम्बर 02972-225327 व 221240 है। इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का नियंत्रण कक्ष नम्बर 02972-222259 है। सभी उपखण्डों में उपखण्ड अधिकारी कार्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। आबू पर्वत नियंत्रण कक्ष का नम्बर 02974-238489 है।

इसी तरह सिरोही का 02972-222220, शिवगंज का 02976-270717, पिण्डवाड़ा का 02971-280300 तथा रेवदर का 02975-282220 है। परिवहन संबंधी किसी समस्या के लिए जिला परिवहन कार्यालय में भी नियंत्रण काक्ष स्थापित किया गया है। सिरोही का नम्बर 9414134111 व 9928321935 है। आबूरोड का डीटीओ कार्यालय का 9828280101 व 7222065000 है।

इसी तरह तहसीलदार सिरोही के 02972-221216, तहसीलदार शिवगंज 02976- 270649, तहसीलदार पिंडवाडा 02771-280300 व 9928437916, तहसीलदार आबूरोड 9413045542, तहसीलदार रेवदर के नम्बर 02975-282220 हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग संबंधित बीडीओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विकास अधिकारी सिरोही के नम्बर 02972-222230, विकास अधिकारी शिवगंज के 941319727, विकास अधिकारी पिंडवाडा के 9660223653, विकास अधिकारी आबूरोड के 8290169891 तथा विकास अधिकारी रेवदर के नम्बर 9269997776 हैं।

शहरी क्षेत्र के लोग नगर परिषद में स्थापित नियंत्रण कक्ष पर सम्पर्क साध सकते हैं। नगर परिषद सिरेाही के नम्बर 02972-222123, नगरपालिका माउंट आबू के 02974-235900, नगरपालिका पिंडवाडा के 02971-282270, नगरपालिका शिवगंज के 02976-270113 एवं नगरपालिका आबूरोड के नियंत्रण कक्ष नम्बर 9783043024 है। संबंधित अधिकारियों को ही नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।

इसी प्रकर जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष के नम्बर 02972-225327 है इस नियंत्रण कक्ष के  प्रभारी अधिकारी कृशि विभाग ( आत्मा परियोजना) के उप निदेषक डाॅ. प्रकाश गुप्ता को नियुक्त किया गया है। जिनके मोबाइल नम्बर 9414152329 है ।