Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sirohi DJ void the election of sirohi delegate deepa rajguru
होम Breaking न्यायालय ने सिरोही पंचायत समिति की सदस्य दीपा राजगुरु का निर्वाचन शून्य घोषित किया

न्यायालय ने सिरोही पंचायत समिति की सदस्य दीपा राजगुरु का निर्वाचन शून्य घोषित किया

0
न्यायालय ने सिरोही पंचायत समिति की सदस्य दीपा राजगुरु का निर्वाचन शून्य घोषित किया
deepa rajguru and raksha bhandari
deepa rajguru and raksha bhandari

सबगुरु न्यूज, सिरोही । जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा ने पंचायतराज अधिनियम के तहत दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए गुरुवार को सिरोही पंचायत समिति की पंचायत समिति सदस्य दीपा राजगुरु के निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया है। उनके विरुद्ध भाजपा की प्रत्याशी रक्षा भंडारी ने तथ्यों को छिपाकर चुनाव लडने की चुनाव याचिका दाखिल की थी।

न्यायालय ने भंडारी के अधिवक्ता राजेन्द्र पुरी की दलीलों से सहमत होते हुए उस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी घोषित की गई दीपा राजगुरु के निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया है। इस आदेश के बाद फिलहाल पंचायत समिति सदस्य के रूप में दीपा राजगुरु सिरोही पंचायत समिति की किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

राजस्थान में पंचायत राज चुनावों के दौरान वर्ष 2015 में सिरोही पंचायत समिति के 17 वार्डों के पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हुए। सामान्य महिला के लिए आरक्षित पंचायत समिति के वार्ड संख्या 7 से भाजपा की प्रत्याशी रक्षा भंडारी, कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला और निर्दलीय प्रत्याशी दीपा राजगुरु चुनाव मैदान में थे।

5 फरवरी,2015 को हुई मतगणना में दीपा राजगुरु को इस वार्ड से 626 मतों से विजयी घोषित किया गया। उन्हें 1761 ओर निकटतम प्रतिद्वंद्वी रक्षा भंडारी को 1153 मत मिले थे। चुनाव के बाद रक्षा भंडारी ने इस संदर्भ में वाद दायर किया कि दीपा राजगुरु ने नामांकन के दौरान पेश किए गए अपने शपथ पत्र में पंचायत राज अधिनियम के तहत निर्धारित शर्तों से संबंधित कुछ तथ्य छिपाए।

उनके अधिवक्त ने न्यायालय को बताया कि दीपा राजगुरु के खिलाफ नामांकन के दौरान 1 से पांच वर्ष तक की सजा का मामला विचाराधीन था। इसमें उन्हें चार्ज सुना भी दिए गए थे, लेकिन उन्होंने अपने शपथ पत्र में इस तथ्य को छिपाया। उनके अधिवक्ता की दलील थी कि यदि राजगुरु अपने शपथ पत्र में यह तथ्य नहीं छिपाती तो उनका नामांकन पत्र पंचायत राज अधिनियम की धारा 19 के तहत निरस्त कर दिया जाता, लेकिन अपने शपथ पत्र में राजगुरु द्वारा इन तथ्यों को नहीं बताने से अयोग्य होने के बावजूद निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें इस वार्ड से चुनाव लडने की अनुमति दी।

न्यायालय में सुनवाई के दौरान राजगुरु के अधिवक्ता ने उक्त मामले को राजनीति प्रेरित मामला बताते हुए यह दलील दी कि बाद में इस प्रकरण से उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया था। लेकिन, न्यायालय ने इस दलील को खारिज करते हुए यह माना कि नामांकन वाले दिन दीपा राजगुरु पर एक से पांच वर्ष तक की सजा के प्रकरण में चार्ज सुना दिए गए थे।

न्यायालय ने यह भी कहा कि राजगुरु ऐसी कोई भी दलील पेश नहीं कर पाई जिससे यह माना जाए कि नामांकन के दौरान किसी प्रकरण के विचाराधीन होने और बाद में उससे दोषमुक्त होने पर निर्वाचन शून्य नहीं घोषित किया जा सकता।

ऐसे में दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा ने सिरोही पंचायत समिति के वार्ड संख्या 7 से फरवरी 2015 में विजयी घोषित की गई निर्दलीय प्रत्याशी दीपा राजगुरु के निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया है। इस निर्णय के बाद राजगुरु सिरोही पंचायत समिति की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो