सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के द्वारा आयोजित अंतर वार्ड प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन है। शाम को साढ़े सात बजे फाइनल में वार्ड 6 और 10 में मुकाबला होगा।
लेकिन, शनिवार की रात को इसमें स्थानीय बीएसएनएल अधिकारी ने मैच में हो रही कमेंट्री ऐसा भंग डाला कि सभापति और आयोजन समिति भी सकते में आ गए।
काफी लोगों के बीच बीएसनएल के अधिकारी मंच पर गुस्सा जता करके चल दिये।
इससे पहले कि लोग कुछ समझते वो मंच से उतरे और निकल लिए। सिर्फ 1 मिनट के उस हंगामे को समझने के बाद लोगों में गुस्सा चढ़ा तब तक वो अपनी कार में बैठकर अरविंद पैवेलियन से निकल चुके थे।
-हो रहा था स्मृति चिन्ह वितरण
शनिवार को वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता में क्वार्टरफाइनल मुकाबले थे। अंतिम क्वार्टरफाइनल मुकाबला होने के तुरन्त बाद जब दोनो टीमो को स्मृति चिन्ह वितरण किया जा रहा था तो उसी समय बीएसएनएल के ये अधिकारी पहुंच गए। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले मंच पर चढ़कर गुस्सा करने लगे। उनकी नींद भंग होने से उन्होंने तुरंत माइक और शोर बन्द करने को कहा।
यूँ सभापति ने ये कर दिया, ये सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि लोग समझ नहीं पाए। लोग जैसे ही इस हरकत को समझे तो उनमें गुस्सा फैल गया। लेकिन, तब तक बीएसनल के ये अधिकारी मौके ने निकल गए थे। उनकी दलील थी कि उनका घर बीएसएनएल कॉलोनी में है।
-आज रात होगा फाइनल
रविवार शाम सात बजे वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता का फाइनल होगा। इसमें वार्ड संख्या 6 और दस के बीच मुकाबला होगा। रविवार सवेरे वार्ड 6 और 33 के बीच पहला सेमीफाइनल और 2 और 10 के बीच दूसरा सेमीफाइनल हुआ था। फाइनल भी रात को होगा। इसमें फिर बीएसनल अधिकारी की