Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्मशान घाट के समीप थलाफली के खराब हेडपंप से लोग परेशान - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad श्मशान घाट के समीप थलाफली के खराब हेडपंप से लोग परेशान

श्मशान घाट के समीप थलाफली के खराब हेडपंप से लोग परेशान

0
श्मशान घाट के समीप थलाफली के खराब हेडपंप से लोग परेशान

आबूरोड/सिरोही। सिरोही जिले की आदिवासी बहुल आबूरोड तहसील के पाबा पंचायत के रणोरा गांव की थला फली में जल का प्रमुख स्रोत एकमात्र हैण्डपंप बीते चार महीनों से खराब पड़ा है। इस हैंडपंप के खराब होने से समीप स्थित श्मशान घाट में क्रिया कर्म के बाद ग्रामीणों को नितांत जल की अनिवार्यता में खासी किल्लत झेलनी पड़ रही है।

बेजुबानो के भी कंठ प्यासे

थलाफली के पशु पालकों के लिए भी उनके पशुओं को इसी हेड पंप से पानी पिलाया जाता था। लेकिन खराबी के बाद मानव एवं बेजुबान दोनों ही त्राहि-त्राहि को विवश होना पड रहा है।

प्रतीक्षारत यात्रियों को भी हलक भी सूखे

सार्वजनिक सड़क के तिराहे पर स्थित होने से विभिन्न गांवों में जाने वाले ग्रामीण भी यहां वाहनों का इंतजार करते हैं लेकिन प्यास लगने पर उन्हें निराशा हाथ लगती है।

इसी तरह उपलाखेजडा की गांव फली व जायदरा पंचायत के क्यारी गांव में पेयजल प्रमुख स्रोत आधा दर्जन हेडपंपों के खराब हो जाने से यहां जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

यहां हुए खराब हैंडपंप

उपलाखेजडा की गांव फली गोरकुंडा चबूतरे के पास व विरमाराम के घर के पास तथा जायदरा पंचायत के क्यारी गांव में यात्री प्रतीक्षालय से लेकर पंचायत मुख्यालय तक कुल आधा दर्जन हैण्डपंप खराब हो गए हैं। इससे ग्रामीणों को भयंकर पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व सरपंच हकमाराम गरासिया ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में हेड पंप के खराब हो जाने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।