आबूरोड (सिरोही)। सोलर बैटरी विस्फोट से लगी आग में एक गरीब आदिवासी का आशियाना खाक हो गया। घटना सोमवार 3 बजे की बताई गई है। जायदरा ग्राम पंचायत के निचला टांकिया की निचली फली के नेताराम पुत्र नानाराम के मकान में धमाके की आवाज के साथ सोलर बैटरी में विस्फोट हो गया।
धमाके से मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, परिवार के सदस्यों ने बाहर निकल कर जैसे तैसे जान बचाई। इस बीच घर के भीतर रखह नकदी, बिस्तर, खाद्यान्न, रसोई की सामग्री, जेवरात व अन्य घरेलू सामान को भारी नुकसान पहुंचा।
भाखर क्षेत्र के 24 गांव आजादी के बाद भी विद्युत से वंचित हैं। ऐसे में अंधेरा मिटाने को लगाई गई सोलर बैटरी विस्फोट की घटनाएं क्षेत्र वासियों के लिए दावानल बनकर अब तक 55 परिवारों को बर्बादी के मोड पर ला चुकी है।
इस घटना में परिवार का 3 बोरी का खाद्यान्न, रसोई की सामग्री, करीबन 5000 रुपए, घर में रखा फर्नीचर, महिलाओं के जेवरात जलकर खाक हो गए। परिवार के सामने पुनर्वास की समस्या उत्पन्न हो गई है।