Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sirohi MLA Sanyam Lodha arose objection on pattern of new historysheet from sirohi police - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सिरोही पुलिस ने खोली नई हिस्ट्रीशीट्स, संयम लोढ़ा ने इसलिए जताई आपत्ति, ये लोग शमिल

सिरोही पुलिस ने खोली नई हिस्ट्रीशीट्स, संयम लोढ़ा ने इसलिए जताई आपत्ति, ये लोग शमिल

0
सिरोही पुलिस ने खोली नई हिस्ट्रीशीट्स, संयम लोढ़ा ने इसलिए जताई आपत्ति, ये लोग शमिल
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता

सबगुरु न्यूज- सिरोही। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने पुलिस महा निदेशक को पत्र लिखकर सिरोही जिले में नई हिस्ट्रीशीटर खोलने को लेकर आपत्ति जताई है। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने मंगलवार को पुलिस महा निदेशक को पत्र लिखकर सिरोही पुलिस द्वारा एक ही दिन में 45 हिस्ट्रीशीटर खोलने को लेकर आपत्ति जताई है।

संयम लोढ़ा ने राजस्थान पुलिस के महानिदेशक को लिखे पत्र में बताया किस सिरोही जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बिना परीक्षण के एक ही दिन में करीब 45 लोगों की हिस्ट्री शीट खोलने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने इस कदम को अनुचित और अव्यावहारिक बताया। उनका मानना है कि सिरोही जिला राजस्थान में सबसे शांतिप्रिय है, जिससे सब लोग परिचित है। उन्होंने इस पत्र में इस प्रकार अनावश्यक खोली जा रही हिस्ट्रीशीटर पर अविलंब रोक लगाने तथा सिरोही केसर अलावा राजस्थान में भी गहन परीक्षण के बाद ही नई स्पीशीज खोलने के मांग की है।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर रेंज के पुलिस महा निरीक्षक के कार्यालय से 22 फरवरी 2023 को हिस्ट्री सीटों को लेकर एक पत्र प्राप्त हुआ था। इसी पत्र का हवाला देते हुए सिरोही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने आबू पर्वत, आबू रोड शहर, आबू रोड सदर, रोहिडा, पिंडवाड़ा, पालड़ी एम, शिवगंज, सिरोही और कालंद्री पुलिस थाना अधिकारियों को एक पत्र जारी किया था।इसके तहत सभी थाना अधिकारियों से आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट की पत्रावली व्रत अधिकारियों के मार्फत मंगवाई गई थी। संभवत है इसी सूची के आने के बाद सिरोही पुलिस अधीक्षक एक साथ 45 लोगों की नई हिस्ट्री शीट खोली।
– सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर उदयपुर में
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट के अनुसार फिलहाल जो आंकड़ा दिया गया है उसके अनुसार राजस्थान में 10995 हिस्ट्रीशीटर हैं।
इनमें सबसे ज्यादा 1773 हिस्ट्रीशीटर उदयपुर रेंज में और इसके बाद दूसरे नंबर पर 1661 हिस्ट्रीशीटर जोधपुर रेंज में है। सिरोही जिला जोधपुर रेंज में पड़ता है। जोधपुर रेंज में पढ़ने वाले 6 पुलिस जिलों में बाड़मेर, पाली, जैसलमेर और जालौर के बाद सिरोही जिले में हिस्ट्री शीटर हैं। बाड़मेर में 466, जैसलमेर में 254, पाली में 352, जालौर में 203, सिरोही में 202 और जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में 184 हिस्ट्रीशीटर की संख्या वेबसाइट में दी हुई है।
– कैसे खुलती है हिस्ट्रीशीट
राजस्थान पुलिस रोल 1965 के अनुसार उन लोगों की हिस्ट्री शीट खोली जाती है। जो अपने थाना क्षेत्र के आवेदन अपराधी हैं।इन अपराधों में अपने शारीरिक और जुबानी कृत्यों से समाज में अपराध और भय फैलाने के मामलों में नामजद हों,h ऐसे लोगों को इसमें शमिल किया जाता है। हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए विभिन्न थानों में विभिन्न मामलों में नामजद आरोपितों से जुड़े अपराध की धाराओं की एक पूरी सूची बनाई जाती है। पुलिस थाना क्षेत्रों में जो लोग इन अपराधियों की सूची के अंदर फिट बैठते हैं, उनकी हिस्ट्रीशीटर खोली जाती है।

हिस्ट्रीशीटर खोलने के लिए कम से कम सब इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी के द्वारा यह डाटा तैयार किया जाना जरूरी है। एक बार हिस्ट्री शीट के मापदंडों पर उतरने के बाद क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट और क्रिमिनल इंटेलिजेंस गजट में प्रकाशित करके संबंधित थाना क्षेत्रों में भेजा जाता है। संबंधित थाना क्षेत्र को इस हिस्ट्रीशीटर को रेलवे पुलिस, सीआईडी और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के साथ साझा किया जाना जरूरी है। हिस्ट्री शीट स्ट्रीट खोले जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को पुलिस की विशेष सर्विलेंस रहती है।
– सिरोही जिले के विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर की सूची
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट के अनुसार सिरोही जिले में फिलहाल 202 हिस्ट्रीशिटर हैं, सूची में नाम के साथ हिस्ट्रीशीट खुलने की तिथि नहीं दी होने से इनमें नए 45 हिस्ट्रीशीटर शमिल हैं या नहीं ये जानकारी नहीं मिल सकती है। ये सूची इस लिंक https://www.police.rajasthan.gov.in/ActualPoliceStationWiseMafia.aspx?DistrictIdHS=27&District=SIROHI&HistorySheeter=1 में है।