Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sirohi muncipal coincil introduces its logo during GM - Sabguru News
होम Latest news सिरोही नगर परिषद में विधानसभा जैसा नवाचार, बन गया अपना ‘लोगो’

सिरोही नगर परिषद में विधानसभा जैसा नवाचार, बन गया अपना ‘लोगो’

0
सिरोही नगर परिषद में विधानसभा जैसा नवाचार, बन गया अपना ‘लोगो’
सिरोही नगर परिषद की डायरी में प्रकाशित नगर परिषद का नया लोगो और पार्षदों की सूची।
सिरोही नगर परिषद की डायरी में प्रकाशित नगर परिषद का नया लोगो और पार्षदों की सूची।
सिरोही नगर परिषद की डायरी में प्रकाशित नगर परिषद का नया लोगो और पार्षदों की सूची।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर परिषद की पहली साधारण बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें विधानसभा का सा नवाचार अपनाया गया। सभी पार्षदों को विधानसभा सदस्यों की तरह बैठक कार्रवाइयां नोट करने और वार्डों में उनसे जुड़े कार्यों का लेखा-जोखा रखने के लिए डायरियां दी गई। इन डायरियों में सभी पार्षदों के नाम, मोबाइल नम्बर के अलावा नगर परिषद में विभिन्न सेक्शन के प्रभारियों के नाम और मोबाइल नम्बर दिए हुए हैं।

इसके अलावा इस बैठक में पहली बार सिरोही नगर परिषद का लोगो भी बाहर आया। सारणेश्वर मंदिर के मुख्य द्वारा पर लगे दोनों हाथी सिरोही नगर परिषद के लोगो होंगे। इतना नहीं वरिष्ठता और कनिष्ठता के कारण एक दूसरे के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचे, इसके लिए बाकायदा सभी पार्षदों के नेम प्लेट लगाकर पार्टी भेदभाव के बिना उनके बैठने का स्थान निर्धारित किया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि किसी भी पार्षद को बोलने से रोका नहीं गया।

बैठक में सौहार्द की स्थिति यह थी कि भाजपा के एक पार्षद के निरंतर बोलते जाने पर सभापति ने बैठक की समाप्ति की घोषणा करनी चाही। विधायक ने सभापति को किसी को भी अपने विचार व्यक्त करने से नहीं रोकने का संकेत किया। सभी को विधानसभा की तरह दो-दो मिनट बोलने का समय दिया और अपनी समस्याएं और विकास कार्यों की जानकारी देने को कहा। इसके बाद सभी पार्षद अपने विचार रखते गए।

सिरोही में नगर परिषद की साधरण बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधि।
सिरोही में नगर परिषद की साधरण बैठक में मौजूद जन प्रतिनिधि।

सभापति महेन्द्र मेवाड़ा की अध्यक्षता में निवर्तमान सभापति धनपतसिंह, ईश्वरसिंह डाबी, सुरेश सगरवंशी, पिंकी रावल, जितेन्द्र ऐरन, कस्तुदेवी, मारूफ हुसैन, अखिलेश कुमार मोदी, मगनलाल मीणा, सीतादेवी, गोविंद माली, गोपाल माली, ज्योति तोलानी, वीसाराम, बालिका देवी, अनिल सगरवंशी, अम्बादेवी, गीता पुरोहित, मनोज पुरोहित, अनिल, तेजाराम, भरतकुमार, अफसाना कौसर, अनिता राठौड़, हंजादेवी, प्रकाशकुमार, प्रवीण राठौड़, निर्मला जालोटिया, विक्रमसिंह और सुधांशु गौड़ आदि मौजूद थे।
~गांधी उद्यान विकास का चार करोड़ का प्रस्ताव पारित
बैठक में सबसे पहला प्रस्ताव गांधी उद्यान के विकास का था। आयुक्त शिवपालसिंह ने बताया कि इसका फेजवाइज विकास करवाया जाएगा। जिसमें चार से पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्षदों के सभी पार्कों के विकास का कहने पर विधायक संयम लोढ़ा ने आयुक्त से सभी पार्कों की स्थिति दिखवाने को कहा तथा पार्षदों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पार्कों के विकास के लिए यदि भामाशाहों को आगे लाएंगे तो ये काम और जल्दी होगा।
-पहले विकसित होगा गोयली चौराहा
सबसे पहले शहर के प्रवेश द्वार गोयली चौराहे को विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। यहां से अतिक्रमण हटाकर चौड़ा करने। यहां का चूंगी नाका तोडऩे पर भी सहमति बनी। सरजावाव चौराहे पर बस स्टैण्ड रोड़ पर ट्रांसफार्मर को हटाने और वहां के अतिक्रमियों का पुनरवास करने पर सहमति बनी।
-सडक़ चौड़ा करने के लिए बस स्टैण्ड देगा जमीन
बैठक में नए बस स्टैण्ड से संपूर्णानंद कॉलोनी जाने वाले मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। उत्तरी मेघवालवास मोड़ तक इसे चौड़ा करने के लिए रोडवेज दस फीट जमीन देगा। इसकी एवज में बस स्टैण्ड में टूटी सीसी रोड बनानी होगी। इस पर सभी ने सहमति जताई। सुरेश सगरवंशी ने यहां पर खड़ी रहने वाली टैक्सियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा। उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंघी ने सभी विभाग के अधिकारियों के बैठक में आने के प्रस्ताव पर विधायक ने इसकी प्रस्ताव राज्य सरकार से करवाने का आश्वासन दिया।
-अतिक्रमणों पर विशेष नाराजगी
बैठक में खांचा भूमि आवंटन और भवन निर्माण की अनुमति देने के एजेंडे पर सुरेश सगरवंशी ने कुम्हारवाड़ा में बने अवैध कॉम्पलेक्स समेत शहर में सभी अवैध भवनों पर कार्रवाई का प्रस्ताव रखा। मणिदेवी और अरूण कुमार ओझा ने सार्दुलपुरा कॉलोनी में अतिक्रमण और अतिक्रमणों को बेचने के गोरखधंधे पर ध्यानाकर्षित करवाया। इस पर विधायक ने सार्दुलपुरा कॉलोनी समेत शेष स्थानों पर अतिक्रमण हटाने और सार्दुलपुरा कॉलोनी के भूखण्डों को आवेदकों को लॉटरी से आवंटित करने को आयुक्त को कहा।
-महंगे मेरिज गार्डन से मिल सकेगी मुक्ति
विधायक संयम लोढ़ा ने सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में खाली जमीनें चिन्हित करके नगर परिषद में बताने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि इन जमीनों पर आयोजन स्थल बनाकर लोगों को महंगे मेरिज गार्डन और सडक़ पर आयोजनों की समस्या से मुक्ति दिलवाई जा सके।
-शांति नगर से वसूला जाएगा यूडी टैक्स
बैठक में सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद संयम लोढ़ा ने नगर परिषद की ऑडिट पैरा में बकाया राशि और आय की स्थिति की जानकारी ली। आयुक्त ने बताया कि ऑडिट पैरा के अनुसार शहर में सात से आठ करोड़ की वसूली की जानी है। कुछ पार्षदों ने शांति नगर से यूडी टैक्स नहीं वसूले जाने की बात कही। आयुक्त ने कहा कि सोसायटी हो या कोई भी संस्था नगर निकाय क्षेत्र में उसे यूडी टैक्स देना होता है। शांति नगर में भी नोटिस देकर यूडी टैक्स वसूली का प्रस्ताव पर सभी ने सहमति जताई। विधायक ने बकाया वसूली तेज करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी आयुक्त को दिए।