Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SIrohi police cheesed magnitude of severe crime with girl child through its vigilence - Sabguru News
होम Latest news तीसरी आंख और सिक्स्थ सेंस से सिरोही पुलिस ने बच्ची को संभावित गम्भीर अपराध से बचाया

तीसरी आंख और सिक्स्थ सेंस से सिरोही पुलिस ने बच्ची को संभावित गम्भीर अपराध से बचाया

0
तीसरी आंख और सिक्स्थ सेंस से सिरोही पुलिस ने बच्ची को संभावित गम्भीर अपराध से बचाया
सिरोही में अभय कमांड सेंटर पर शहर पर नजर रखे कॉन्स्टेबल लाभू सिंह।
सिरोही में अभय कमांड सेंटर पर शहर पर नजर रखे कॉन्स्टेबल लाभू सिंह।
सिरोही में अभय कमांड सेंटर पर शहर पर नजर रखे कॉन्स्टेबल लाभू सिंह।

सिरोही। अपराध रोकने और उनके निराकरण करने के लिए लगाए गए तकनिकी उपकरण यदि वाकई अपने ध्येय में सफल हो जाएं तो उससे बड़ी सफलता कुछ हो नहीं सकती। सिरोही पुलिस ने गुरुवार शाम को अपराध नियंत्रण के लिए स्थापित अभय कमांड पर नजर आ रहे घटनाक्रम को जिस तरह से अपने सिक्स्थ सेंस का इस्तेमाल करते हुए एक गम्भीर अपराध होते हुए रोका ये वाकई काबिले तारीफ था।

कोतवाली थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार 10 फरवरी की शाम को सिरोही के अभय कमांड सेंटर पर सिरोही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कॉन्स्टेबल लाभू सिंह नियमित ऑब्जर्वेशन कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कालका तालाब की पाल पर कुछ संदिग्ध नजर आया।

लाभूसिंह को वहां एक प्रौढ़ व्यक्ति एक छोटी बच्ची के साथ मोटरसाइकिल पर नजर आया। उस पर नजर रखी तो उसकी गतिविधि बच्ची के साथ कुछ संदिग्ध लगी इस पर लाभू सिंह ने सिरोही कोतवाली को इसकी सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने तुरन्त हेड कॉन्स्टेबल समय सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल वहां भेजा। वहां पहुंचने पर आदमी बच्ची के साथ असभ्य और अश्लील हरकतें करता मिला।

सिरोही के कालका तालाब पर पहुँचा कोतवाली पुलिस का गश्ती दल।
सिरोही के कालका तालाब पर पहुँचा कोतवाली पुलिस का गश्ती दल।

पुलिस ने आदमी को अपनी पकड़ में लेकर बच्ची को संरक्षण में लिया। बाल कल्याण समिति के प्रकाश माली और रतन बाफना को सूचित करके बच्ची को उनके संरक्षण में दिया साथ ही तुरन्त बच्ची के मां-बाप को भी सूचित किया। बच्ची को बाल कल्याण समिति की मौजूदगी में मां-बाप के सुपुर्द किया। बच्ची के साथ कुत्सित हरकत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया।