सबगुरु न्यूज-सिरोही। देश प्रदेश में कई जगह बच्चा चोरी की अफवाह फैला कर हिंसा फैलाने के मामले में सिरोही पुलिस अधीक्षक ने एडवाइसरी जारी की है। इसमे इस तरह की कोई भी अफवाह सुनने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया गया है।
सिरोही पुलिस अधीक्षक ने अपनी एडवाइसरी में बताया कि बच्चे चोरी होने की अफवाह फैल रही है। इससे हिंसा भी हो रही है। उन्होंने इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की एडवाइस जारी की है। उन्होंने ऐसी कोई घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि कई जगह बच्चा चोरी के नाम पर मोब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक ने भी इस तरह की एडवाइसरी जारी की है।
-सिरोही शहर भी अफवाह से दूर नहीं
सिरोही शहर में ही इस तरह की अफवाह लंबे समय से फैल रही है। दो बार तो लोगों ने इसी तरह की अफवाह फैलाकर दो महिलाओं और एक दम्पत्ती को घेर लिया था। ऐर्क मामले में तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दम्पत्ति को अपने संरक्षण में लिया और बाद में छोड़ा।
-ऐसे सन्देश भेजने वालों पर सख्ती जरूरी
व्हाट्स एप इस तरह की अफवाह फैलाने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है। सिरोही में ही हुई घटनाओं की झूठी अफवाह व्हाट्स एप के माध्यम से फैलाई गई। दो दिन पहले एक दम्पत्ति को तो बच्चा चोर घोषित करके उनकी तस्वीरें भी व्हाट्स एप पर वायरल कर दी गई। इस तरह के लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई की सख्त आवश्यकता है।